महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल काॅलेज समता काॅलोनी रायपुर में, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास से महाराजा अग्रसेन जयंती का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महोत्सव का आरंभ दीप प्रज्जवलन व महाराजा अग्रसेन जी की आरती चेयरमेन,समारोह में उपस्थित सदस्यों व अध्यापकों तथा विद्यार्थियों के द्वारा किया गया।
तत्पश्चात् काॅलेज के चेयरमेन आदर्णीय श्री राजेश अग्रवाल एवं काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. एम.एस.मिश्रा के द्वारा स्वागत उद्बोधन किया गया इसके पश्चात् काॅलेज के मैक बैण्ड ने अपनी गायन की शानदार प्रस्तुती प्रस्तुत की जिसमें ऊँचे है भवन ऊँचा मंदिर ऊँची है शान मैया तेरी एवं भोर भई, दिन चढ़ गया, मेरी अम्बे जैसे धार्मिक गीतो से सभी का मन मोह लिया, काॅलेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा ही गायन व नृत्य की प्रस्तुति की गई।
काॅलेज के पूर्व चेयरमेन आदर्णीय श्री रमेश अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं के उज्जचल भविष्य की कामना करते हुए अपना आशीर्वचन प्रदान किया। चेयर मेन श्री राजेश अग्रवाल जी ने कहा गर्व है हमें की हम श्री राम के वंशज हैं एवं अग्रसेन जयंती की शुभकामना देते हुए छात्र-छात्राओं को मानवता, कर्तव्य परायणता, एवं स्वयं में अच्छे चरित्र को संजोय रखने आशीर्वचन प्रदान किया।
एवं काॅलेज के प्राचार्य श्री एम.एस. मिश्रा ने महाराजा अग्रसेन जयंती एवं नवरात्र की शुभकामना दी सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी प्राधान प्राध्यापक एवं प्राध्यापकगण एवं सभी छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में पूरा मैक परिवार उपस्थित रहा।