तामासिवनी में मंडी के सामने माता मंडिलेश्वरी का पंडाल है जिसमे माँ भवानी मंडिलेश्वरी दुर्गोत्सव समिति व ग्राम पारावासियों एव जनसहयोग से नवरात्रि मनाया जा रहा है मंडी परिसर में प्रतिदिन सुबह शाम दुर्गा उत्सव पंडाल पर मंडिलेश्वरी माता जी की विधि विधान से पूजा रही है एव महाप्रसादी दिया जा रहा है दृर दराज से भक्तगण दर्शन करने आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मंडिलेश्वरी माता के पंडाल पर पहुच रहे है पंडाल ट्रस्ट से और सतरंगी कलर से आकर्षण रूप से सजाया गया है खास बात यह है कि माता दुर्गा का पंडाल मंडी के सामने है.
इसलिए दुर्गा माता जी को मंडिलेश्वरी माता के नाम से पूजन किया जाता है मंडिलेश्वरी माता को मुस्कुराते हुए गांव के ही रेत आर्टिस्ट हेमचंद साहू के द्वारा मुस्कराहट हस्ते हुए माता मंडिलेश्वरी की मूर्ति बनाया गया है जिसके चलते स्कूल, कॉलेज ,बाजार, और आने जाने वाले लोग मंडिलेश्वरी माता के दर्शन कर के ही जाते है छोटे बच्चों के मन को तो माता जी ने मन को मोह लिया है माता मंडिलेश्वरी का दर्शन कर लाभ ले रहे हैं