उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ श्री नीलेश महादेव क्षीरसागर को परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया (राम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोनू महेन्द्र सिंह रावत एवं प्रदेश प्रभारी अक्षय गोडी एवं नारी शक्ति की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शोभा सिंह ठाकुर एवं पार्टी पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया इस विषय में चुनाव आयोग द्वारा 100 मिनट में कार्यवाही का जो मसला है वो आज 100 घंटे बाद भी लंबित है।
जानकार सूत्रो से जो हमें अवगत हुआ है कि छ.ग. राज्य बीच एवं कृषि विकास निगम द्वारा कृषि सामग्रियों की विभागों के माध्यम से कृषकों को सप्लाई किया जाता है जिसके लिए निगम में रेट कांट्रेक्ट (टेंडर) किया जाता है। विगत दिनों आर. के. कश्यप उप महाप्रबंधक (टेंडर) व पूर्व OSD बृजमोहन अग्रवाल द्वारा षडयंत्र पूर्वक आचार संहिता लगने से 02 कार्य दिवस पूर्व राकेश चंद्रवंशी (पूर्व निज सहायक एवं OSD अग्नि चंद्राकर अध्यक्ष बीज निगम) को पुनः बुला लिया गया एवं टेंडर से संबंधित रेट कांट्रेक्ट कार्य दे दिए गए ।
फिर अपने राजनीतिक नियंत्रण कर्ताओं के ईशारे पर अपने चुने हुए सप्लायर द्वारा चयनित क्षेत्र/लोगों में गोपनियता से सामग्री सप्लाई करवाने के उद्देश्य से सप्लाई हेतु आचार संहिता अवधि में बगैर कारण के अपात्र कर दिया ।
उक्त षड़यंत्र के बारे में संबधित संस्था के द्वारा दिनांक 13.10.2023 को आपको लिखित आवेदन देकर पीड़ित मेसर्स बापना सीड्स, खरगोन द्वारा अवगत कराया गया था किन्तु आज दिनांक तक उक्त अधिकारियों पर एवं उनके किए गए नियम विरूद्ध कृत्य के विरूद्ध चुनाव आयोग के तरफ से कोई भी कार्यवाही की अनुसंशा नहीं किया जाना आयोग की भूमिका पर भी प्रश्न चिन्ह लगा रहा है।