मेष :- कुछ विक्षुब्धकारी तत्व परेशान करेंगे, कुटुम्ब में अशांति अवश्य ही बनेगी, ध्यान रखें।
वृष :- स्त्री-वर्ग की चिन्ता, तनाव व क्लेश, अशांति, मानसिक उद्विघ्नता अवश्य ही बन जायेगी।
मिथुन :- तनाव, क्लेश व अशांति, मानसिक विभ्रम, उद्विघ्नता बने, विरोधी परेशान करेंगे।
कर्क :- भाग्य का सितारा साथ देगा, बिगड़े हुए कार्य अवश्य ही बनेंगे, कार्ययोजना अवश्य बनेगी।
सिंह :- आशानुकूल सफलता से हर्ष होगा, कार्यवृत्ति में सुधार तथा कार्ययोजना अवश्य ही बनेगी।
कन्या :- क्लेश से अशांति, कार्यव्यवसाय में बाधा होकर हाथ से जाता रहे, ध्यान रखें।
तुला :- मानसिक उद्विघ्नता, स्वास्थ्य नरम रहे, धन का व्यय, व्यर्थ-भ्रमण होगा तथा कार्य बनेंगे।
वृश्चिक :- तनाव, क्लेश व अशांति, मानसिक बेचैनी, व्यर्थ भ्रमण, धन का व्यय निश्चय होगा।
धनु :- चिंताएं कम हों, इष्ट मित्र सुखवर्धक हें, तनाव, क्लेश व अशांति से बचना चाहिये।
मकर :- धन का व्यर्थ व्यय हो, चोट-चपेट आदि से डर तथा भय, सतर्कता से कार्य करें।
कुम्भ :- कार्यकुशलता से संतोष एवं समृद्धि के योग अवश्य ही बनेंगे, कार्य-व्यवसाय में लाभ।
मीन :- भाग्य का सितारा मंद रहे, तनाव-क्लेश व अशांति निश्चय बने, कार्य अवरोध होगा।