फ्रेंचाइजी ने आगामी सत्र के लिए अपनी तैयारी शुरू की, सभी टीमों ने जारी की खिलाड़ियों की सूची

WPL 2024 : एक तरफ भारत में अभी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) का माहौल है, वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) की आगामी सत्र की तैयारी शुरू कर दी है. इस क्रम में डब्ल्यूपीएल की पांचों टीमों ने खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. टीमों ने 60 खिलाड़ियों को रीटेन किया है, जबकि 29 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है. रिलीज खिलाड़ियों की सूची में कई बड़े नाम भी शामिल हैं. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals), गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और यूपी वॉरियर्स ने खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है.
बता दें कि यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) ने एलिसा हीली, दीप्ति शर्मा और ग्रेस हैरिस को रीटेन किया है. वहीं बैंगलोर ने एलिस पैरी, हीथर नाइट और रेणुका सिंह को टीम के साथ रखा है. मुंबई (Mumbai Indians) ने हरमनप्रीत कौर और अमनजोत कौर के साथ आगे जाने का फैसला किया है. गुजरात (Gujarat Giants) ने एशले गार्डनर को टीम के साथ जोड़े रखा है. वहीं, टीमों ने कई बड़े खिलाड़ियों का दामन भी छोड़ दिया है. गुजरात ने एनाबेल सदरलैंड और सोफिया डंकले को रिलीज कर दिया है. आइए देखते हैं कि फ्रेंचाइजी ने किन-किन खिलाड़ियों को रिलीज किया है.

दिल्ली कैपिटल्स– रिटेन खिलाड़ी : एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, मारिजान काप्प, मेग लैनिंग, मिन्नू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शेफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तान्या भाटिया, तितास साधु.
रिलीज खिलाड़ी : अपर्णा मंडल, जसिया अख्तर, तारा नॉरिस.

गुजरात जायंट्स– रिटेन खिलाड़ी : एशले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, लौरा वोलवार्ड, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवर.
रिलीज खिलाड़ी : एनाबेल सदरलैंड, अश्वनी कुमारी, जॉर्जिया वेयरहैम, हर्ले गाला, किम गर्थ, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, पारुनिका सिसौदिया, सब्बीनेनी मेघना, सोफिया डंकले, सुषमा वर्मा.

मुंबई इंडियंस– रिटेन खिलाड़ी : अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर, हेली मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इसाबेल वोंग, जिंतिमनी कलिता, नताली साइवर, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, सयका इशाक, यास्तिका भाटिया.
रिलीज खिलाड़ी : धारा गुज्जर, हीदर ग्राहम, नीलम बिष्ट, सोनम यादव.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर– रिटेन खिलाड़ी : आशा शोभना, दिशा कसाट, एलिस पैरी, हीथर नाइट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, स्मृति मानधना, सोफी डिवाइन.
रिलीज खिलाड़ी : डेन वान नीकर्क, एरिन बर्न्स, कोमल झांझड़, मेगन शूट, पूनम खेमनार, प्रीति बोस, सहाना पवार.

यूपी वॉरियर्स– रिटेन खिलाड़ी : एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्श्वी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस. यशश्री, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ.
रिलीज खिलाड़ी : देविका वैद्य, शबनीम इस्माइल, शिव

More From Author

क्या अब कांग्रेस के नए नाथ नकुलनाथ हैं?

सभा, सियासत और बयानबाजीः प्रत्याशियों की नइया पार लगाने मैदान पर उतरे CM बघेल, BJP पर किए सियासी प्रहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.