रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलचा, कार्यकारी अध्यक्ष-राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी समिति की बैठक 21 अक्टूबर को जूम मीटिंग के माध्यम से आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी, इकाई, व्यापारिक एसोसिएशन एवं चेंबर विंग्स के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए।
तत्पश्चात विषय सूची के अनुसार बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई जिसमें पिछली कार्यकारिणी की बैठक की कार्यवाही का पठन एवं अनुमोदन, लगभग 2222 प्राप्त नए सदस्यता आवेदन पत्रों की सूक्ष्म जांच के पश्चात स्वीकृति प्रदान की गई एवं सदस्यों से प्राप्त आवेदन फर्मो के नाम, स्थान, प्रतिनिधि के नाम परिवर्तन, रुपए 2000 से अधिक के खर्च की स्वीकृति, त्यौहारी सीजन एवं चुनाव के मद्देनजर व्यापार में आ रही कठिनाइयों के संबंध में चर्चा एवं वर्तमान चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान कैसे हो? आदि विषय पर चर्चा हुई। उपरोक्त सभी विषयों पर कार्यकारिणी सदस्यों ने स्वीकृति प्रदान की।
चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री पारवानी ने अपने उद्बोधन में बैठक में उपस्थित सदस्यों को बताया कि आगामी चुनाव से संबंधित पुलिस एवं अधिकारियों द्वारा जांच से व्यापारियों को आ रही कठिनाइयों को लेकर चेम्बर प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया गया था कि प्रदेश के विभिन्न जिलों के चैक-चैराहों पर पुलिस जांच से शहर एवं प्रदेश के व्यापारियों को विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जाँच अधिकारियों द्वारा व्यापारियों पर ऐसे वस्तुएं जिनमे ई-वे बिल की आवश्यकता नही होती है को लेकर अनुचित कार्यवाही की जा रही है।
जिस पर श्रीमती कंगाले जी के सकारात्मक सहयोग के परिणामस्वरूप इस प्रकार की घटनाओं में 90 से 95 प्रतिशत तक की कमी आई है जिसके लिए हम उनका धन्यवाद ज्ञापित करते है। हम चाहते हैं कि प्रदेश के 12 लाख व्यापारी अपने व्यवसाय का संचालन सुचारू और निर्बाध रूप से कर सके। जब भी कोई व्यापारी नगद और माल का संचलन करते हैं तो उसका पूरा ब्यौरा व्यापारी के पास होना चाहिए ताकि उचित समय पर जांच अधिकारी को दिखा सकें जिससे कोई अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो।