खनिज विभाग कलेक्ट्रेट की टीम द्वारा तड़के सुबह 4 बजे परसादा(खरोरा) में अवैध मुर्रूम उत्खनन व परिवहन करते 1 जेसीबी +2 मुरूम की हाइवा खरोरा थाने में खड़ी की गई,तथा 3 गिट्टी+2 रेत की गाड़िया भी बिना रॉयल्टी पर्ची खनिज परिवहन करते पाए जाने पर खरोरा थाने के सुपुर्द की गई.
इस प्रकार खरोरा में कुल 8 वाहन आवे दूध खनन व परिवहन करते पकड़े गए खड़ी की गई वाहन मालिकों में सजन अग्रवाल,छोटू लहरी, मनहरण साहू,दागेश्वर साहू,भोला वर्मा निवासी खरोरा &
सुरेश वर्मा और युवराज ठाकुर निवासी बेमेतरा,आलोक राजपूत खरोरा शामिल है रेत की 2 गाड़ी विधानसभा थाने में खड़ी की गई,जिनका मालिक है.
बिट्टू पाल,पारागांव और अजीत वर्मा धनेली शामिल है सभी वाहनों में रॉयल्टी पर्ची नही पाई गई या गलत रॉयल्टी पायी गयी है खनिज विभाग की तरफ से उक्त जांच रघुनाथ भारद्वाज के नेतृत्व में की गई ,सहयोगी जितेन्द्र केसरवानी, रामकुमार वर्मा व पायलट छबि साहू शामिल रहे.
You May Also Like
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news