देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि बताया कि आज दोपहर 12ःबजे जूम मिटिंग के माध्यम से कैट के पदाधिकारियों का त्योहारी सीजन एवं चुनाव के मद्देनजर व्यापार में आ रही कठनाईयों के सम्बन्ध में चर्चा एवं कैट द्वारा प्रदेश में शत प्रतिशत मतदान कैसे हो पर चर्चा हुई। मिटिंग में प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी जुडे रहे।
कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि प्रदेश में में 7 एवं 17 नवम्बर 2023 को विधानसभा चुनाव होने वाले है। विधानसभा के चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रदेश में शहर विभिन्न चौक चौराहो पर चेक पोस्ट बनाकर वाहनो की जांच की रही। जिससे किसी भी गाड़ी में कैश मिलने पर पुलिस उस रकम को जब्त कर आवश्यक दस्तावेज की मांग की जा रही है। व्यापारियों द्वारा आवश्यक दस्तावेज दिखाने पर भी उन्हे अनावश्यक परेशानीयों का सामना करना पड रहा है। सराफा व्यापारियों को सोने चांदी लाने ले जाने पर व्यापारियों से ई-वे बिल की मांग की जा रही हैं। जिले या अन्य जिले या अन्य राज्य के भीतर सोने की आवाजाही के मामले में। ई-वे बिल की आवश्यकता नहीं। यदि माल एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरित होता है और केवल 15 वस्तुओं पर लागू होता है जो अधिसूचना में उल्लिखित है। ई-वे बिल जरूरी होगा।
श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने आगे बताया कि इस सम्बंध विगत दिनों का कैट का एक प्रतिनिधी मंडल मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले से मुलाकात कर त्यौहारी सीजन होने के कारण व्यापारी अपने साथ नगद एवं सोने चांदी साथ लेकर जा रहे है। और उसके पास उस संबंध में पर्याप्त दस्तावेजी प्रमाण है तो कृपया उस पर कोई विभागीय कार्यवाही नहीं करने हेतु उचित दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह किया गया था। इस पर मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने सकरात्मक आस्वासन दिया था। उन्होनें आगे कहा कि कैट आगामी चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के करने हेतु व्यापारियों से आग्रह किया है। व्यापारीगण अपने मताधिकार के साथ-साथ अपने परिवार एवं कर्मचारियों के मताधिकार का उपयोग अवश्य रूप से करवाएं। समस्त इकाइयों एवं एसोसिएशन मतदान हेतु अपने क्षेत्र के लोगों को प्रेरित करें ताकि शत् प्रतिशत मतदान हो सके।
मिटिंग में कैट के पदाधिकारी मुख्य रूप जुडे रहे :- अमर पारवानी, जितेन्द दोशी, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, सुरिन्द्रर सिंह, भरत जैन, अवनीत सिंह, विजय पटेल राकेश ओचवानी, कान्ति पटेल,, दीपक विधानी, विक्रांत राठौर, मुकेश झा, राकेश लालवानी, नरेश माखीजा, संजय चौबे, विजय मंगवानी, किशोर पंजवानी, प्रमोद कुमार वर्मा, रविन्द्र तिवारी, मदनलाल अग्रवाल दर्शन निहाल, टी. श्रीनिवास रेडडी, प्रृथ्वीपाल सिंह छाबडा, नन्दलाल बलवानी, अजय द्विवेदी, प्रशांत कुमार, अशोक छेतिजा, महेश प्रसाद राय, विनोद वाधवानी, जीवत बजाज, प्रकाशचन्द कुंडलिया, मिक्की दत्ता, विजय गुरूब्क्षाणी, हरमैल सिंह, दीपचन्द कोटाडिया, एवं नागेन्द्र तिवारी सहित समस्त इकाइयों के अध्यक्ष एवं संगठन के पदाधिकारी आदि।