छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान

Mp-Cg Top Event News – आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) रहेंगे. वहीं, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के भिलाई (Bhilai ) और राजिम (Rajim) में निशुल्क सेवा शिविर आज लगेगा. आइए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टॉप-10 इवेंट्स (Top Events of Madhya Pradesh and Chhattisgarh) के बारे में जानते हैं.

1.भोपाल: नॉलेज शेयरिंग सेशन आज
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट (आईआईए) मध्य प्रदेश चैप्टर नॉलेज शेयरिंग सेशन आयोजित कर रहा है. यह सेशन 26 अक्टूबर को सफल रीट्रीट भोपाल में आयोजित किया जा रहा है. इसमें आर्किटेक्ट चरणजीत सिंह शाह मुख्य वक्ता रहेंगे. चरणजीत रेल्वे स्टेशन और एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर की डिजाइन के लिए मशहूर हैं. इस कार्यक्रम में इंदौर, भोपाल, जबलपुर और विंध्य क्षेत्र के आर्किटेक्ट्स शामिल होंगे. कार्यक्रम शाम 6.30 बजे शुरू होगा.

2. ग्वालियर: कलावीथिका में पेंटिंग एग्जीबिशन आज से
पड़ाव स्थित तानसेन कलावीथिका में स्ट्रॉक्स ऑफ लाइफ पेंटिंग एग्जीबिशन लगाई जाएगी. यह एग्जीबिशन 26 और 27 अक्टूबर दो दिन लगेगी. एग्जीबिशन का शुभारंभ गुरुवार को दोपहर 12 बजे होगा. इसमें आर्टिस्ट अलग-अलग थीम पर पेंटिंग्स का प्रदर्शन करेंगे.

3.खरगोन: सप्तमातृका आश्रम पर आज से होगी रामकथा
ब्रह्मलीन संत राजनरहरिगिरिजी की तृतीय पुण्य स्मृति में नर्मदा तट पर 26 अक्टूबर से 2 नवंबर तक कई आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. सप्तमातृका वेद सेवा मठ के महंत पूज्य स्वामी समानंदगिरिजी ने बताया मुख्य रूप से चतुर्वेद पारायण, सत्संग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मां नर्मदा आरती, ध्यान योग, शास्त्र पारायण होगा.
4. छतरपुर: पंजाब के मुख्यमंत्री बिजावर, छतरपुर और नौगांव में आज करेंगे रोड शो
आम आदमी पार्टी के पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान गुरुवार को छतरपुर आकर जिले के तीन विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों का नामांकन फॉर्म भरवाते हुए रोड शो करेंगे और आम सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान नामांकन फार्म दाखिल कराने पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान सहित अन्य नेता शामिल रहेंगे. नौगांव में रोड शो व 11 बजे एक आम सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 12 बजे वह छतरपुर में रोड शो व आम सभा को संबोधित करेंगे.

5.बुरहानपुर: मतदाता जागरूकता : जिला प्रशासन और मीडिया एकादश क्रिकेट मैच आज
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले भर में स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां कराई जा रही हैं. इसमें मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक और प्रेरित किया जा रहा है. इन्हीं गतिविधियों के तहत गुरुवार सुबह 7 बजे से जिला प्रशासन और मीडिया एकादश का क्रिकेट मैच होगा.

6.खंडवा: आज गणेश गोशाला में लगाया जाएगा मेला
अग्रवाल प्रगति महिला मंडल द्वारा 26 अक्टूबर को गणेश गोशाला में मेला लगाया जाएगा. सुबह 10 से रात 10 बजे तक यह मेला रहेगा. यह मेला जरुरतमंदों को कपड़े उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगाया जा रहा है. मेले से मिलने वाली राशि कपड़ा बैंक में दी जाएगी.

7. मुरैना: शहर में साइकिल रैली आज

शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में साइकिल रैली का आयोजन 26 अक्टूबर को शहर में किया जाएगा. जिसमें स्वीप की गतिविधियां को प्रदर्शित किया जाएगा. यह रैली गुरुवार को प्रातः 9 बजे पंडित रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय से प्रारंभ होकर वीआईपी रोड़, एसएएफ पेट्रोल पंप, हाईवे होते हुए कलेक्ट्रेट से बेरियर, कोर्ट तिराहे होते हुये पं. रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय पहुंचेगी.

8. राजिम: निशुल्क चिकित्सा शिविर आज लगेगा
गायत्री शक्तिपीठ राजिम में निशुल्क चिकित्सा शिविर 26 से 30 अक्टूबर तक सुबह 9 बजे से आयोजित किया जाएगा. जिसमें मरीजों की जांच कर तुरंत उपचार किया जायेगा. प्रमुख रुप से कमरदर्द, घुटने का दर्द, माइग्रेन सिर दर्द, गैस, शुगर, कब्ज जैसे विभिन्न बीमारियों का निशुल्क उपचार किया जायेगा.

9. भिलाई: गजानन मंदिर, हुडको में समिति का निशुल्क फिजियोथैरेपी चिकित्सा शिविर आज से
श्री गजानन महाराज गुणगान मंडल, हुडको द्वारा तीन दिवसीय निशुल्क फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर का आयोजन 26 से 28 अक्टूबर तक किया जा रहा है. इसमें डॉ. आस्मा अंचल अपनी सेवा देंगी. शिविर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक गजानन मंदिर परिसर में लगेगा.

10. सीपत: ग्राम गुड़ी में श्रीरामचरित मानस कथा आज से
मानस प्रचार-प्रसार समिति के तत्वाधान में लगातार 15 वें वर्ष से आयोजित हो रहे तीन दिवसीय रामचरितमानस सम्मेलन रामकथा का आज गुरुवार से भव्य शुभारंभ किया जा रहा है. 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आयोजित इस राम कथा में देश के श्रेष्ठतम विद्वानों का रोजना शाम 7 बजे से रात 11:30 बजे तक प्रवचन होगा.

More From Author

उज्जैन : रेप पीड़िता को मदद में सिर्फ1500 रुपए मिलने से भड़कीं स्वाति मालीवाल, CM शिवराज को लिखी चिट्ठी

इस सर्दी के मौसम में रजाई ओढ़ने से पहले जान लें ये बात, नहीं तो हो सकता है नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.