नगर निगम जोन क्रमांक 3 के अंतर्गत आदर्श नगर मोवा मे राजकुमार प्रधान नामक व्यक्ति द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण पर निगम द्वारा पिछले कई दिनों से निर्माण को अवैध बताते हुवे खुद जोन 3 द्वारा नोटिस जारी की गई नोटिस के आधार पर उक्त बिल्डिंग का निर्माण रोक दिया गया था जो पुनः जारी कर दिया गया है पास नक़्शे के विपरीत छत डालने की पूरी व्यवस्था निर्माण धीन मालिक राजकुमार प्रधान द्वारा की गई है जो उक्त ढलाई किया जाना है.
वह अवैध होना जिसकी जानकारी निगम को देने पर जोन कमिश्नर लोकेश चंद्रवंशी ने कहा उनके द्वारा किया जा रहा निर्माण नक्शा पास है और नशे की विपरीत अगर उनके द्वारा निर्माण किया जाता है तो आगे राजीनामा में उन्हें फाइन करके उसे वैध करार कर दिया जाएगा क्योंकि अभी निर्माण हुआ ही नहीं है तो निगम द्वारा उक्त निर्माण को रोका जाना चाहिए जो कि उनके द्वारा नहीं किया जा रहा है अवैध निर्माण होता देख उसे राजीनामा कर वह करने की पूरी व्यवस्था में लगा पूरा निगम आखिर आंख में होते हुए अवैध निर्माण को देखने के बावजूद भी निगम द्वारा उस निर्माण को क्यों नहीं रोका जा रहा
*अवैध निर्माण होने से पहले ही राजीनामा के जुगाड़ में लगा पूरा नगर निगम?*