World Cup 2023: विश्व कप (World Cup) के रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa) ने पाकिस्तान (Pakistan) को एक विकेट से हरा दिया. अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया है. शम्सी ने इस मैच में चार विकेट लिए. चेन्नई में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अफ्रीका को 271 रनों का लक्ष्य दिया. अफ्रीका ने ये लक्ष्य नौ विकेट खोकर हासिल कर लिया.
बाबर आजम ने जमाया अर्धशतक
इससे पहले कप्तान बाबर आजम के 50, सऊद शकील के 52 और ऑलराउंडर शादाब खान के 43 रनों की बदौलत पाकिस्तान 270 रन बना पाया. पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 46.4 ओवर में ही ऑल आउट हो गई. साउथ अफ्रीका के लिए जेनसन ने तीन तो शम्सी ने चार विकेट लिए.
मार्करम शतक से चूके
271 रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका एक समय कप्तान मार्करम के 91 रनों की बदौलत लक्ष्य की तरफ आसानी से बढ़ रही थी. उसने चार विकेट खोकर 206 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की और मैच को बेहद रोमांचक बना दिया. लेकिन आखिर में केशव महाराज ने चौका लगाकर साउथ अफ्रीका को जीत दिलवा दी. पाकिस्तान की तरफ से शाहिन आफरीदी ने तीन और मीर, वसीम जूनियर, रऊफ ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.