भोपाल: देश में मानसून की विदाई लगभग पूरी तरह से हो गई है. इसके साथ ही उत्तरी हवाओं के कारण अब मौसम (Weather Update) में नमी आने लगी है. कुल मिलाकर देश के बड़े हिस्से में ठंड फील होने लगी है. ऐसा ही कुछ हाल मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) का है. जहां कुछ इलाकों में तो पारा 15 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. गुलाबी ठंड पड़ने लगी है जो आने वाले समय में और बढ़ेगी. आइए जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान क्या कहता है.
मध्य प्रदेश मौसम –
प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. रात में गुलाबी ठंड और दिन में गर्मी है. मौसम विभाग की मानें तो एक हफ्ते अभी मौसन ऐसा ही रहने वाला है. हालांकि, उसके बाद सर्दी में इजाफा होगा. हालांकि, प्रदेश के चट्टानी और जंगली इलाकों में रात का पारा 15 डिग्री तक पहुंचने लगा है. पचमढ़ी, रीवा, उमरिया, मलांजखंड और मंडला में रात में अच्छी खासी ठंड हो रही है.
पिछले 24 घंटों के आंकड़ों को देखें तो पचमढ़ी में पारा 12.8 डिग्री सेल्सियस, उमरिया का तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम वैज्ञानिको के अनुसार, उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है. इससे अक्टूबर में अभी कुछ आराम रहेगा. लेकिन, नवंबर के पहले हफ्ते से ठंड तेज हो जाएगी.
पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसा रहा तापमान
बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 34 डिग्री सेल्सियस दमोह और टीकमगढ़ में दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 13.1 डिग्री सेल्सियस मलांझगढ़ में दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भोपाल में तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि ग्वालियर 33.5 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन 33.5 डिग्री सेल्सियस, इंदौर 32.0 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर 31.4 डिग्री सेल्सियस, नरसिंहपुर 32.0 डिग्री सेल्सियस, छिंदवाड़ा 30.8 डिग्री सेल्सियस, रायसेन 30.0 डिग्री सेल्सियस, और नर्मदापुरम में 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.