रायपुर : एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए लगातार कार्यक्रम कर रहे है, छत्तीसगढ़ी को पठन – पाठन, राजकाज और रोजगार की भाषा बनाने को लगातार छत्तीसगढ़ी मुहीम चला रही है। कभी जनजागरण तो कभी विद्यालय महाविद्यालय हाट बाजार मे जाके छत्तीसगढ़ी पढ़बो -पढ़ाबो नारा के साथ कार्यक्रम का आयोजन करते हैं तथा छत्तीसगढ़ी को पूर्ण रुप से राजभाषा दिलाने प्रयासरत है।
इसी कड़ी मे एक बड़ा आयोजन एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन राजधानी रायपुर के कुशालपुर चौक के पास स्थित होटल एमराल्ड के हाल मे आयोजित किया जा रहा है। संगठन के अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने बताया आयोजन प्रोग्राम विसुद्ध रूप से भाषाई छत्तीसगढ़ी को लेकर आयोजित है.
जिसका विषय है ‘पढ़बो – पढाबो छत्तीसगढ़ी बर जुरियाबो’ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वक्ता श्री जे पी रथ अतरिक्त संचालक एससीईआरटी, श्री सचिदानंद शुक्ल कुलपति पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर चितरंजन कर, डॉ अनिल भतपहरी सचिव राजभाषा आयोग, श्रीमती सरला शर्मा वरिष्ठ साहित्यकार दुर्ग, श्री शशांक खरे वरिष्ठ पत्रकार और एंकर दूरदर्शन आकाशवाणी रहेंगे। साथ मे सांस्कृतिक आयोजन में डॉ रमा दत्त जोशी बहनों द्वारा प्रस्तुति होगी।