नई दिल्ली: लोकसभा में पैसे लेकर सवाल करने के मामले (Cash For Query) में बीजेपी नेताओं और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के बीच विवाद और जुबानी जंग जारी है. इस बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय मंत्री निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है. महुआ मोइत्रा ने कहा कि बीजेपी के पास इस बात का समर्थन करने के लिए कोई सबूत नहीं है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महुआ मोइत्रा ने लिखा, पहले बीजेपी ने कहा ”कैश फॉर क्वेश्चन”.. यह विफल हो गया क्योंकि फर्जी आरोप को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं था. अब यह “राष्ट्रीय सुरक्षा” है.
बता दें कि महुआ मोइत्रा का यह बयान अनुराग ठाकुर द्वारा टीएमसी सांसद पर तीखा हमला करने के बाद आया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है और इसकी जांच और उचित कार्रवाई शीघ्र की जानी चाहिए.
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे द्वारा उनके खिलाफ दायर शिकायत के संबंध में 2 नवंबर को एथिक्स कमेटी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है.