सालासर बालाजी मंदिर सेवा समिति द्वारा आज शरद पूर्णिमा के अवसर पर भोजन प्रसादी के साथ विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
समिति के अध्यक्ष सुरेश गोयल कार्यकर्म प्रभारी ईश्वरप्रसाद अग्रवाल प्रचार प्रसार प्रभारी कर्तव्य अग्रवाल ने बताया की कवि सम्मेलन मैं देर रात तक हजारों श्रोताओं ने मंत्र मुग्ध होकर कवि सम्मेलन का मजा लिया।कार्यकर्म का सफल संचालन पद्मश्री सुनील जोगी द्वारा किया गया ।डॉक्टर कीर्ति काले डॉक्टर सुमन दुबे गौरव शर्मा दिनेश बावरा जानी बैरागी जैसे दिगाज कवियों ने अपनी प्रस्तुति दी।कार्यकर्म की शुरुवात सालासर बालाजी की पूजा आरती के बाद मंच पर दीप प्रज्वलन कर हुआ।
कवियों का सम्मान समिति द्वारा किया गया ।कविगन श्रोताओं की उपस्थिति एवम उनकी सराहना से मंत्रमुग्ध थै।श्रोताओं की तालिया की गड़गड़ाहट से कार्यकर्म देर रात तक चलता रहा ।कार्यकर्म का समापन खीर एवम भोजन प्रसादी के साथ हुआ ।