रायपुर . राजधानी रायपुर की चारों विधानसभाओं के साथ जिले की तीनों विधानसभाओं के भाजपा प्रत्याशी आज बड़े शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन भरेंगे। नामांकन रैली में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शामिल होंगे। वे धमतरी में भी भाजपा प्रत्याशी की नामांकन रैली में शामिल होने के साथ सभा को संबोधित भी करेंगे। रायपुर में नामांकन रैली के लिए दो रथ बनाए गए हैं। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ एकात्म परिसर से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट जाएंगे।
प्रदेश में होेने वाले विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन का सोमवार को अंतिम दिन है। अंतिम दिन भाजपा के कई प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर रहे हैं। रायपुर की चारों विधानसभाओं के प्रत्याशी यूं तो अपने-अपने नामांकन शुभ मुर्हूत पर दाखिल कर चुके हैं, लेकिन अब पार्टी की तरफ से सोमवार को एक बार फिर से नामांकन दाखिल करेंगे। इसके पहले बड़ा शक्ति प्रदर्शन होगा।
एकात्म परिसर से निकलेगी रैली
भाजपा के चारों प्रत्याशी रायपुर पश्चिम के राजेश मूणत, दक्षिण के बृजमोहन अग्रवाल, उत्तर के पुरंदर मिश्रा, रायपुर ग्रामीण के मोती लाल साहू, आरंग के गुरु खुशवंत साहेब, अभनपुर के इंद्र कुमार साहू और धरसींवा के अनुज शर्मा अपने समर्थकों के साथ एकात्म परिसर पहुंचेंगे। यहां से 12 बजे रैली निकाली जाएगी। इस रैली के लिए दो रथ बनाए गए हैं। एक रथ में प्रत्याशी और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस होंगे और दूसरे रथ पर भाजपा के नेता सवार रहेंगे। ढोल-बाजे के साथ घोड़ी और बग्गी की भी व्यवस्था की गई है। कई संत भी रैली में शामिल होंगे। रैली में रायपुर के सांसद सुनील सोनी के साथ शहर के सभी नेता शामिल होंगे।
फडणवीस की धमतरी में सभा
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सोमवार को सुबह 10.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे। यहां आने के बाद वे हेलीकॉप्टर से धमतरी जाएंगे। धमतरी में भाजपा प्रत्याशी रंजना साहू के पक्ष में वे सभा करेंगे और नामांकन रैली में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के बाद वे एक बजे रायपुर पहुंचेंगे और यहां पर नामांकन रैली में शामिल होंगे।