*रायपुर. भाजपा जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर के सभी चारों विधानसभा सीटों पर प्रकोष्ठ के हजारों कार्यकर्ता और पदाधिकारी आक्रामक चुनाव प्रचार करेंगे।
श्री गुप्ता ने छत्तीसगढ़ प्रदेश की बदहाली के लिए भूपेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है… उन्होंने कहा कि भूपेश के कथित भ्रष्टाचार रूपी छत्तीसगढ़ मॉडल की गूंज पूरे देश में हुई है…. हर तरफ भ्रष्टाचार नजर आ रहा है..उनके अफसर और नेता दोनों ही भ्रष्टाचार के चलते जेल की हवा खा रहे हैं… आईटी और ईडी की रेड पड़ रही है..। इसके बावजूद भूपेश बघेल अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं को छत्तीसगढ़ का बेहतर मॉडल बता रहे हैं… गोबर घोटाले में उन्होंने क्या किया वह सभी जानते हैं…. शराब घोटाला जगजाहिर हो चुका है… पीएसी घोटाले में किस तरह भूपेश सरकार फंसी हुई है पूरा देश जान रहा है… पीएसी के कथित अध्यक्ष ने किस तरह अपने आधा दर्जन रिश्तेदारों को डिप्टी कलेक्टर बनवा दिया भूपेश बघेल के संरक्षण में…यह जनता जानती है।छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की नीयत और नीति नहीं होने से आज छत्तीसगढ़ की जनता त्राहिमाम कर रही है… प्रदेश की जनता ने अब परिवर्तन का मूड बना लिया है…राजधानी रायपुर की चारों सीटों पर भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी घर-घर जाकर भूपेश सरकार की नाकामियों को उनके सामने लाएंगे और केंद्र सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी बताएंगे…. ताकि लोग 7 और 17 नवंबर को जब मतदान करने जाएं तो वह यह तय करले कि किसने जनता के लिए जन सेवक का काम किया…किसने भ्रष्टसेवक बनकर छलने और ठगने का काम किया… इसका आकलन करके वह मतदान करेंगे… इस चुनाव प्रचार में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सभी निचली बस्तियों कॉलोनियों और मोहल्लों में जाकर भूपेश सरकार की खामियों को जनता के सामने उजागर करेंगे।।