पाकिस्तान (Pakistan)के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ (Rashid Latif)ने हाल ही में यह दावा किया था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (cricket board)के मुख्या जका अशरफ को कप्तान बाबर आजम (captain babar azam)ने कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की थी, मगर उन्होंने बाबर के कॉल मैसेज का जवाब नहीं दिया। हालांकि, इन दावों के जवाब में अब अशरफ ने एक स्थानीय समाचार चैनल पर एक साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तान के कप्तान ने कभी भी उनसे सीधे संपर्क नहीं किया। बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन जारी है, वहीं खबर यह भी है कि टीम के खिलाड़ियों को पिछले कुछ महीनों से सैलरी भी नहीं मिली है।
अशरफ ने इस इंटरव्यू में स्पष्ट किया ‘उन्होंने (लतीफ) कहा कि मैं उसका (बाबर का) फोन नहीं उठाता। उसने मुझे कभी फोन नहीं किया। टीम के कप्तान को निदेशक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट या मुख्य परिचालन अधिकारी से बात करनी होती है।’
अशरफ ने हद तो तब कर दी जब उन्होंने बाबर आजम से कॉन्टैक्ट की खबरों को खारिज करते हुए इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तानी कप्तान की पर्सनल WhatsApp चैट ही शेयर कर दी। कार्यक्रम पर प्रसारित व्हाट्सएप चैट, बाबर आजम और पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी, सलमान नसीर के बीच थी।
इस चैट में नसीर बाबर आजम से पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं ‘बाबर, टीवी और सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें भी चल रही हैं कि आप चेयरमैन को फोन कर रहे हैं और वह जवाब नहीं दे रहे हैं। क्या आपने उन्हें हाल ही में फोन किया है?’
इसके जवाब में बाबर ने लिखा, ‘सलाम सलमान भाई, मैंने सर को कोई कॉल नहीं किया है।’
इस चैट से यह तो साफ हो रहा है कि बाबर आजम ने पीसीबी मुख्या को कॉन्टैक्ट करने की कोशिश नहीं की है, मगर सवाल यह है कि क्या बाबर आजम से इस चोट को पब्लिक करने की अनुमति ली गई थी। निजी संदेशों को लीक करना गोपनीयता के उल्लंघन के रूप में देखा जा सकता है। शो में मौजूद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर, अज़हर अली ने भी इसी तरह का मुद्दा उठाया और पूछा कि क्या पीसीबी प्रमुख या कार्यक्रम ने बाबर के व्यक्तिगत संदेश को लाइव ऑन-एयर प्रसारित करने से पहले उसकी सहमति ली थी?
हालांकि शो प्रजेंटर वसीम बादामी ने एक अन्य वीडियो में साफ किया कि जका अशरफ ने खुद उन्हें इस चैट को लाइव करने की इजाजत दी थी।