नई दिल्ली । राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 56 नामों का एलान किया गया है। कांग्रेस पार्टी ने 152 सीटों पर उम्मीदवर उतार दिए हैं। वहीं, बीजेपी ने 124 प्रत्याशियों को टिकट दिया है। कांग्रेस ने मानवेंद्र सिंह को सिवाना से उतारा है। धौलपुर जिले के भसेडी विधानसभा से संजय कुमार जाटव को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने वर्तमान विधायक और एससी आयोग अध्यक्ष लाल बैरवा का टिकट काट दिया है।
इन्हें यहां से मिला टिकट
अनूपगढ़- शिमला देवी नायक
गंगानगर- अंकुर मंगलानी
रायसिंह नगर- सोहन लाल
पीली बंगा- विनोद गोठवाल
बीकानेर ईस्ट- यशपाल गहलोत
लूणकरण सर- राजेंद्र मूंड
चूरू- रपीक मंडेलिया
खंडेला- महदेव सिंह खंडेला
श्रीमाधोपुर- दीपेंद्र सिंह
तिजारा- इमरान खान
किशनगढ़ बास- दीपचंद खेरा
बहरोड- संजय यादव
थाना गाजी- कांति मीणा
राजगढ़ लक्ष्मण गढ़- मांगीलाल मीणा
कठूमर- संजना जाटव
नदबई- जोगेंद्र अवाना
बयाना- अमर सिंह जाटव
हिंडोन- अनीता जाटव
बामनवास- इंदिरा मीणा
निवाई- प्रशांत बैरवा
किशनगढ़- विकास चौधरी
अजमेर दक्षिण- द्रोपदी कोली
नसीराबाद- शिवप्रकाश गुर्जर
ब्यावर- पारस मल जैन
मरकाणा- जाकिर हुसैन
जैतारण- सुरेंद्र गोयल
पाली- भीमराज भाटी
बाली- बद्री जाखड़
भोपाल गढ़- गीता बैरवार