आज मेजबान देश और श्रीलंका मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम  पर आमने-सामने, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

भारत में जारी वर्ल्ड चैंपियन बनने की कश्मकश के बीच गुरुवार (2 नवंबर) को यानी आज मेजबान देश और श्रीलंका (IND vs SL) मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम  पर आमने-सामने होने वाले हैं. यह वही मैदान है, जहां 2011 का वर्ल्ड कप फाइनल खेला गया था और भारतीय टीम ने इस मुकाबले को जीतकर 28 साल बाद वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था. मौजूदा टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम कमाल की फॉर्म में है और 6 मुकाबलों में जीत हासिल कर दावेदारों की लिस्ट में सबसे आगे है. उधर, श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन अभी तक काफी निराशाजनक रहा है और टीम 6 में से केवल 2 मैच जीत पाई है. इस मेगा इवेंट में भारत की तरफ से कमाल का टीम वर्क देखने को मिला है, जहां जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों डिपार्टमेंट ने जबरदस्त खेल का मुजाहरा किया है. एक नजर डालते है भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों पर जो श्रीलंका के खिलाफ तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. 

रोहित शर्मा – वानखेड़े का मैदान हो और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम न आए, ऐसा कैसे हो सकता है. घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट, दोनों में ही रोहित मुंबई का नेतृत्व करते हैं. यह कहना अतिशयोक्ति बिल्कुल भी नहीं होगा कि हिटमैन इस मैदान की नस-नस से वाकिफ हैं. इस मैदान से तो उनका बचपन का रिश्ता है. हालांकि, मौजूदा टूर्नामेंट में भी हिटमैन कमाल की फॉर्म में हैं. वह 6 मैचों में 398 रनों के साथ भारत की तरफ से टॉप-स्कोरर हैं. पिछले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 87 रन की पारी खेलने वाले रोहित इस मुकाबले में भी अपने घरेलू मैदान पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करना चाहेंगे. 

विराट कोहली – भले ही पिछले मुकाबले में किंग कोहली (Virat Kohli) शून्य पर आउट हो गए. लेकिन विराट को गिरकर उठना भली-भांति आता है. अगर पिछले मुकाबले को नजरअंदाज कर दें तो विराट ने मौजूदा टूर्नामेंट में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. अभी तक खेले गए 6 मुकाबलों में 354 रन के साथ कोहली भारत की तरफ से दूसरे और ओवरऑल 7वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 

मोहम्मद शमी – शुरुआती 4 मैचों में बेंच पर बैठने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को जब न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग-11 शामिल किया गया, तो उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया. उन्होंने पहले कीवी टीम के खिलाफ 5 और फिर अगले ही मुकाबले में इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर तो उनके एक स्पेल ने फैंस सहित एक्सपर्ट्स तक को मंत्रमुग्ध कर दिया है. इस दौरान उनकी सटीक लाइन और लेंथ का जवाब खतरनाक बल्लेबाज बेन स्टोक्स के पास तक नहीं था. इसलिए शमी अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए श्रीलंकाई बैटिंग लाइन-अप पर भी कहर बनकर टूट सकते हैं. 

जसप्रीत बुमराह – मौजूदा टूर्नामेंट में ‘बूम-बूम’ (Jasprit Bumrah) की सवाल पूछती हुई गेंदों का जवाब अभी तक विपक्षी टीम के बल्लेबाज ठीक से दे नहीं पाए हैं. बुमराह 6 मैचों में अभी तक 14 विकेट ले चुके हैं. वह मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. पिछले मुकाबले में बुमराह और शमी की जोड़ी में इंग्लैंड की टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करने वाले जसप्रीत बुमराह के पास इस मुकाबले में होम-एडवांटेज भी होगा. वह इस मैदान पर काफी क्रिकेट खेले हैं, तो उन्हें पिच का अंदाजा होना स्वाभाविक है. 

के एल राहुल – मौजूदा टूर्नामेंट में के एल राहुल (KL Rahul)  भारतीय टीम के लिए ‘मिस्टर वर्सेटाइल’ की भूमिका निभा रहे हैं. जब-जब टीम को उनकी जरूरत पड़ी है, तब-तब उन्होंने छोटी-छोटी मगर उपयोगी पारियां खेली हैं. पिछले मुकाबले में भी लगातार गिरते विकेट के बीच 39 रन की संयमभरी पारी खेलकर उन्होंने टीम के लिए सम्मानजनक स्कोर सुनिश्चित किया था. जबकि टूर्नामेंट में खेली पांच पारियों में राहुल के बल्ले से 216 रन निकले हैं और वो टीम की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

More From Author

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल आज ED के सामने होंगे पेश

पूर्व विधायक का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.