भारत सेमीफाइनल में पहुंची, श्रीलंका को 302 रनों से हराया

भारत ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 33वें में मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 302 रनों की रिकॉर्ड जीत के साथ जारी टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में जगह बनाई है. शुभमन गिल (92), विराट कोहली (88) और श्रेयस अय्यर की (82) अर्द्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 358 रनों का लक्ष्य दिया. भारत से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाजी इस मैच में लड़खड़ा गई और पूरी टीम सिर्फ 55 रनों पर ऑल-आउट हो गई.

श्रीलंका के 8 बल्लेबाज इस मैच में दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए. टीम के पांच बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए. श्रीलंका के लिए कासुन राजिथा ने 14, एंजेलो मैथ्यूज ने 12 और महीश थीक्षाना ने नाबाद 12 रनों की पारी खेली. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच विकेट हासिल किए, जबकि सिराज के खाते में तीन विकेट आए. भारत इस रिकॉर्ड जीत के साथ ही अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है और वो जारी टूर्नामेंट में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है.

पूर्ण-सदस्य टीम द्वारा विश्व कप में बनाया गया सबसे कम स्कोर
55 – श्रीलंका बनाम भारत, वानखेड़े, आज*
58 – बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, मीरपुर, 2011
74 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, एडिलेड, 1992
77 – आयरलैंड बनाम श्रीलंका, सेंट जॉर्ज, 2007

IND vs SL World Cup 2023:
19.4 ओवर: श्रीलंका 55 रनों पर ऑल-आउट…भारत ने 302 रनों से यह मुकाबला अपने नाम किया. श्रीलंका के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए…इस रिकॉर्ड जीत के साथ ही भारत विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच गया है…श्रीलंका टूर्नामेंट में टेकनिकल तौर पर बना हुआ है..लेकिन वो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है…

India vs Sri Lanka Live Score, ODI World Cup 2023: श्रीलंका हार से एक कदम दूर

17.6 ओवर: श्रीलंका का नौवां विकेट गिरा, मोहम्मद शमी ने कासुन राजिथा को चलता कियाा…शमी का मैच में पांचवां विकेट..

श्रीलंका 499.

IND vs SL World Cup 2023:

15.0 ओवर: श्रीलंका ने यह तो सुनिश्चित किया कि वो वनडे इतिहास के सबसे कम स्कोर पर आउट नहीं होगी. टीम ने 35 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. क्या श्रीलंका यहां से 25 ओवर खेल पाएगी, यह बड़ा सवाल है…भारतीय फैंस को जीत की गंध मिल रही होगी. भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की कगार पर..

श्रीलंका 37/8

India vs Sri Lanka Live: श्रीलंका विश्व कप में रिकॉर्ड हार की तरफ
India vs Sri Lanka Live: श्रीलंका विश्व कप में रिकॉर्ड हार की तरफ..एंजेलो मैथ्यूज 12 रन बनाकर आउट हुए.. श्रीलंका के एकमात्र बल्लेबाज के पहले बल्लेबाज को दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल हुए.. भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने से दो कदम दूर..

श्रीलंका 29/8.

श्रीलंका को लगा सातवां झटका…दुष्मंथा चमीरा खाता भी नहीं खोल पाए…शमी की गेंद पर दुष्मंथा चमीरा ने फ्लिक करने की कोशिश की..लेकिन गेंद ग्लव्स से टकराई..विकेट के पीछे केएल राहुल ने शानदार कैच पकड़ा..केएल राहुल काफी कंफर्म थे और उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को राजी किया कि रोहित के रिव्यू लेने के बाद थर्ड अंपायर ने आउट दिया.

श्रीलंका 22/7..

IND vs SL World Cup 2023:
श्रीलंका को लगा सातवां झटका, मोहम्मद शमी के खाते में आई तीसरी सफलता

IND vs SL World Cup 2023:
11.0 ओवर: श्रीलंका का स्कोर 20 के पार हुआ..टीम के 6 विकेट गिर चुके हैं…क्या श्रीलंका वनडे में सबसे कम टोटल का अनचाहे रिकॉर्ड से बच पाएगी….

श्रीलंका 21/6. Dushmantha Chameera 0(5) Angelo Mathews 10(20)

India vs Sri Lanka Live Score:
9.4 ओवर: मोहम्मद शमी को लगातार दो गेंदों में मिले दो विकेट…दुशान हेमंथा पहली ही गेंद पर आउट हुए..हेमंथा ने पुश करने की कोशिश की, लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया…विकेट के पीछे केएल राहुल ने लिया आसाना सा कैच…

श्रीलंका 14/6

IND vs SL World Cup 2023:
9.3 ओवर: गेंदबाजी को आए मोहम्मद शमी ने तीसरी ही गेंद पर लिया विकेट…चरित असलंका आउट हुए…असलंका ने 24 गेंदों का सामना किया और सिर्फ एक रन बना पाए…श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है..और टीम ने अभी 15 रनों का स्कोर भी पार नहीं किया है..

श्रीलंका 14/5.

India vs Sri Lanka Live Score:
7.0 ओवर: श्रीलंका 10 रनों का स्कोर पार करने में सफल हुई. श्रीलंका को एंजेलो मैथ्यूज और चरित असलांका की जोड़ी ने उम्मीद होगी. श्रीलंका को अगर 100 रनों का आंकड़ा पार करना है तो जरुरी है कि यह जोड़ी क्रीज पर डटी रहे.

श्रीलंका 12/4. Angelo Mathews 6(14) Charith Asalanka 0(12)

IND vs SL World Cup 2023 Live:
5.0 ओवर: पहले पांच ओवर पूरे हुए. श्रीलंका को ऐसी खराब शुरुआत की उम्मीद नहीं होगी. सिराज आज कहर बरपा रहे हैं. श्रीलंका क्या 100 का स्कोर पार कर पाएगी…अभी फॉर्म में चल रहे मोहम्मद शमी गेंदबाजी को नहीं आए हैं..श्रीलंका मुश्किल में…भारत सेमीफाइनल की तरफ…

श्रीलंका 7/4. Charith Asalanka 0(9) Angelo Mathews 4(5)

India vs Sri Lanka Live Score:
3.1 ओवर: बोल्ड…क्या शानदार गेंद थी…सिराज के खाते में आई तीसरी सफलता…गेंद ऑफ स्टंप पर लगी..कुसल मेंडिंस बैकफुट पर रहे.. कुसल मेंडिंस 10 गेंदों में बना पाए 1 रन…

श्रीलंका 3/4

India vs Sri Lanka Live:
1.5 ओवर: मोहम्मद सिराज को दूसरी सफलता..समरविक्रमा कैच आउट!! इस ओवर में दूसरी सफलता.. श्रीलंकाई खेमे में उदासी साफ देखी जा सकती है.

श्रीलंका 2/3.

IND vs SL World Cup 2023: श्रीलंका को दूसरा झटका
1.1 ओवर: मोहम्मद सिराज ने आते ही विकेट हासिल किया. श्रीलंका को लगा दूसरा झटका.दिमुथ करुणारत्ने फ्लिक करने गए लेकिन मिस कर गए. LBW की अपील पर अंपायर ने उंगली उठाई.

श्रीलंका 2/2.

India vs Sri Lanka: OUT ! बुमराह ने बरपाया कहर
श्रीलंका की पारी की पहली गेंद पर बुमराह ने निसांका को आउट कर लंकन टीम को पहला झटका दिया है. निसांका LBW आउट हुए हैं. बता दें कि भारत ने श्रीलंका को 358 रनों का टारगेट दिया है.

IND vs SL World Cup 2023 Live:

आखिरी गेंद पर दो रन लेने के चक्कर में जडेजा रन आउट हुए. रवींद्र जडेजा ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 24 गेंदों में 35 रन बनाए. इसके साथ ही 50 ओवर पूरे हुए और भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर बनाए 357 रन. यह वानखे़ड़े में टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्कोर है. श्रीलंका को जीत के लिए 358 रन बनाने होंगे.

भारत 357/8.

Live Cricket Score:

मोहम्मद शमी हुए रन आउट, भारत के सात बल्लेबाज लौटे पवेलियन.. शमी दो रन बना पाए. यहां कोई रन नहीं था.

भारत 355/7

IND vs SL World Cup 2023 Live:

49.0 ओवर: आखिरी की 6 गेंदें बची हैं. भारत ने 352 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया आखिरी ओवर में कितने रन और जोड़ पाती है यह देखने वाली बात होगी. भारत पहले ही वानखेड़े में अपना सबसे बड़े लक्ष्य बना चुका है. बीते 8 ओवरों में 88 रन आए हैं.

भारत 352/6. Mohammed Shami 2(3) Ravindra Jadeja 31(20)

India vs Sri Lanka Live:
47.3 ओवर: अय्यर आउट!!! श्रेयस अय्यर आज आक्रमक नजर आ रहे थे. अय्यर ने सिर्फ 56 गेंदों पर 82 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 6 छक्के आए. श्रेयस अय्यर खतरनाक नजर आ रहे थे. लेकिन वो भी शतक से चूक गए. इससे पहले विराट कोहली और शुभमन गिल भी अपने-अपने शतक से चूक थे. इसके साथ ही दिलशान मदुशंका ने आज पंजा जड़ा. अय्यर दिलशान मदुशंका का पांचवां शिकार बने.

भारत 333/6

India vs Sri Lanka Live:
India vs Sri Lanka Live: अय्यर रिकॉर्ड लिस्ट में

सबसे कम पारियों में भारत के लिए 2000 वनडे रन

38 – शुभमन गिल
48 – शिखर धवन
49 – श्रेयस अय्यर
52 – नवजोत सिद्धू
52 – सौरव गांगुली

India vs Sri Lanka Live:

46.0 ओवर: पिछली 6 गेंदों से आए सिर्फ पांच रन. भारत ने वानखेड़े में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया.

भारत 309/5. Shreyas Iyer 62(48) Ravindra Jadeja 12(13)

India vs Sri Lanka Live:
India vs Sri Lanka Live: 45.0 ओवर: आखिरी के पांच ओवर बचे हुए हैं. भारत ने 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. टीम इंडिया की नजरें यहां से 350 से अधिक का स्कोर खड़ा करने पर होगी. हालांकि, भारत ने वानखेड़े में कभी भी 310 रनों का स्कोर नहीं बनाया है. अय्यर के पास एक शतक लगाने और टीम इंडिया को बड़े स्कोर की ओर लेकर जाने का पूरा करने का मौका है.

भारत 304/5. Shreyas Iyer 59(45) Ravindra Jadeja 10(10)

IND vs SL Live Score:
श्रेयस अय्यर ने महेश थीक्षाना की गेंद पर चौका लगाया और अपना अर्धशतक पूरा किया. वनडे क्रिकेट में यह उनका 16वां अर्धशतक है और उन्होंने 36 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है. अय्यर लंबे समय से ऐसी पारी की तलाश में थे. टीम मैनेजमेंट ने जो उन पर भरोसा जताय अय्यर उस पर खरे उतरे. भारत को अय्यर और जडेजा की साझेदारी से उम्मीद

भारत 286/5.

India vs Sri Lanka Live Score: सूर्या आउट!!!
41. 3 ओवर: भारत को लगा पांचवां झटका, सूर्यकुमार यादव 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे. सूर्यकुमार यादव के लिए मंच पूरी तरह से सेट था, लेकिन वो एक बार फिर इस मौके को भुनाने में सफल नहीं हो पाए. सूर्यकुमार यादव ने 9 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 12 रन बनाए.

भारत 276/5.

India vs Sri Lanka Live:
40. 0 ओवर: आखिरी के 10 ओवर बचे हैं, अय्यर आक्रमक बल्लेबाजी कर रहे हैं टीम यहां से कितने रन और बनाएगी देखना दिलचस्प होगा.

भारत 264/4 Suryakumar Yadav 8(4) Shreyas Iyer 38(30)

India vs Sri Lanka Live Score:
39.2 ओवर: केएल राहुल आउट!!!.. हेमंथा ने कवर पर लपका कैच, चमीरा ने एक बार फिर किया शिकार. भारत को चौथा झटका लगा है. केएल राहुल अच्छे टच में नजर आ रहे थे. केएल राहुल ने 19 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली. केएल राहुल ने अपनी पारी के दौरान 2 चौके लगाए.

भारत 256/4.

India vs Sri Lanka Live Score:
37.3 ओवर: श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी हुई है. अय्यर आज आक्रमक नजर आ रहे हैं. अय्यर पहले ही एक लंबा छक्का जड़कर मौजूदा विश्व कप में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अगर यह दोनों बल्लेबाज ऐसे ही खेलते रहे तो भारत 350 के अधिक का स्कोर आसानी से हासिल कर लेगा.

भारत 246/3.

India vs Sri Lanka Live Score:
35.0 ओवर: भारत के 200 रन पूरे हो चुके हैं आखिरी के 15 ओवरों में टीम इंडिया कितने रन जोड़ती है वह इससे तय होगा कि दोनों बल्लेबाज किस तरह खेलते हैं. विराट और गिल के आउट होने के बाद अय्यर और गिल की जोड़ी ने रन रेट कम नहीं होने दिया है.

भारत 225/3. Shreyas Iyer 20(15) KL Rahul 10(8)

India vs Sri Lanka Live Score:

31.3 ओवर: विराट आउट!!! विराट कोहली 49वें शतक से चूक गए हैं. सचिन तेंदुलकर का वनडे में सबसे अधिक शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने में चूक गए हैं. इसी के साथ भारत को तीसरा झटका लगा है. श्रीलंका की दमदार वापसी हुई है. शुभमन गिल और विराट कोहली सेट होने के बाद अपने-अपने शतक से चूक गए हैं. विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 88 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 11 छक्के आए.

भारत 196/3.

भारत 196/3.

IND vs SL World Cup 2023 Live: गिल आउट!!!
29.6 ओवर: भारत को शुभमन गिल के रूप में दूसरा झटका लगा है. शुभमन गिल 92 रन बनाकर आउट हुए. स्लो डिलवरी थी, गिल ने इसे विकेटकीपर से दूर खेलने का प्रसास किया, लेकिन गेंद बाउंस हुई और बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथ में गई. शुभमन गिल ने विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी की है. शुभमन गिल ने 92 गेंदों पर बनाए 92 रन. इस दौरान उनके बल्ले से आए 11 चौके और 2 छक्के.

भारत 193/2. विराट कोहली 87(87)

India vs Sri Lanka Live Score:
29.0 ओवर: दुशान हेमंथा के इस ओवर में आए 13 रन. शुभमन गिल के बल्ले से आया एक छक्का और एक चौका.

भारत 185/1. Shubman Gill 86(88) Virat Kohli 86(85)

India vs Sri Lanka Live Score:
27.4 ओवर: शुभमन गिल के बल्ले से आया बेहतरीन छक्का…खड़े-खड़े मिड विटेक की दिशा में शॉट खेलकर हासिल किए 6 रन. यह भारत की पारी का पहला छक्का हैं.

भारत 170/1.

IND vs SL Live Score:
25.0 ओवर: कोहली और गिल दोनों ने चौके जड़े. बीती 12 गेंदों में आए 15 रन. दोनों ही बल्लेबाज अपने-अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं.

भारत 151/1. शुभमन गिल 65(75) विराट कोहली 73(74).

IND vs SL Live Score:

विराट कोहली मौजूदा विश्व कप 2023 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. विराट कोहली ने रचिन रवींद्र को पीछे छोड़ दिया है. क्विंटन डी कॉक लिस्ट में अभी भी पहले स्थान पर है.

IND vs SL Live:
23.0 ओवर: श्रीलंकाई कप्तान ने एक ओर से स्पिन गेंदबाज को लगाया है तो दूसरी तरफ रजिंता लगे हुए हैं. बीते 2 ओवरों में सिर्फ 10 रन आए हैं. हालांकि, दोनों ही बल्लेबाज परेशानी में नहीं दिख रहे हैं.

भारत 136/1. शुभमन गिल 58(70) विराट कोहली 65(67).

IND vs SL World Cup 2023:

21.0 ओवर: विराट कोहली और शुभमन गिल क्रीज पर जम चुके हैं और तेजी से रन बटोर रहे हैं. बल्लेबाजी अब आसान लग रही है. दोनों ही बल्लेबाज अपना-अपना अर्द्धशतक लगा चुके हैं. 10-20 ओवरों के बीच का खेल भारत ने नाम रहा. इन 10 ओवरों के दौरान भारत ने 60 रन जोड़े हैं. अगल दोनों ही ऐसे खेलते रहे तो भारत आसानी से बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकता है.

भारत 126/1. Virat Kohli 58(61) Shubman Gill 55(64)

India vs Sri Lanka: शुभमन गिल ने भी जमाया अर्धशतक
India vs Sri Lanka: शुभमन गिल ने भी अर्धशतक पूरा कर दिया है. इस साल वनडे में गिल का यह 12वां अर्धशतक है.

भारत 120/1 (19.2 ओवर)

IND vs SL: विराट कोहली ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

वनडे विश्व कप में सर्वाधिक 50+ स्कोर

21 – सचिन तेंदुलकर (44 पारी)

13 – विराट कोहली (33 पारी)*

12 – कुमार संगकारा (35 पारी)

12 – शाकिब अल हसन (35 पारी)

12 – रोहित शर्मा (24 पारी)

India vs Sri Lanka: कोहली ने जमाया अर्धशतक
विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. कोहली और गिल लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं

भारत 110/1 (17.1 ओवर)

India vs Sri Lanka Live: विराट कोहली अर्धशतक के करीब
कोहली और गिल संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं. विराट कोहली अपने अर्धशतक के करीब है. दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरा विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी हो गई है.

भारत 97/1 (16 ओवर)

IND vs SL World Cup 2023 Live:
12.0 ओवर: विराट कोहली-शुभमन गिल धीरे-धीरे अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाजों ने भारत को खराब शुरुआत मिलने के बाद जबरदस्त वापसी करवाई है. दोनों ही तेजी से रन भी बटोर रहे हैं.

भारत 72/1. Virat Kohli 36(36) Shubman Gill 26(34)

IND vs SL Live: 10.4 ओवर

विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. विराट कोहली एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक बार 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक बार 1000+ वनडे रन
8 – विराट कोहली (2011-14, 2017-19, 2023)
7 – सचिन तेंदुलकर (1994, 1996-98, 2000, 2003, 2007)

India vs Sri Lanka Live:
10.0 ओवर: पहला पावरप्ले पूरा हुआ. भारतीय टीम ने जोड़े 60 रन. हालांकि, टीम ने इस दौरान कप्तान का अहम विकेट गंवाया, लेकिन इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने टीम के रनों की गति को आगे बढ़ाया है. शुभमन गिल और विराट कोहली दोनों को इस दौरान जीवनदान मिला है. 1-10 ओवरों का खेल टीम इंडिया के नाम रहा.

भारत 601/1. Shubman Gill 22(30) Virat Kohli 28(28)

India vs Sri Lanka Live Score:

8.1 ओवर: विराट कोहली के बल्ले से आया बेहतरीन चौका और इसी के साथ ही भारत के 50 रन भी पूरे हुए.

भारत 51/1.

India vs Sri Lanka Live Score:
India vs Sri Lanka Live Score:

7.0 ओवर: सात ओवरों का खेल हुआ है और इस दौरान काफी कुछ देखने को मिली है. कुस मिस चांस के साथ साथ रोहित शर्मा का विकेट को विराट कोहली के बल्ले से बेहतरीन चौके. पहला झटका लगने के बाद संभली टीम इंडिया. बीती 12 गेंदों में 13 रन आए हैं.

भारत 42/1. Virat Kohli 26(25) Shubman Gill 10(15)

India vs Sri Lanka Live:
5.0 ओवर: पहले पांच ओवर पूरे हुए. इस दौरान विराट कोहली और शुभमन गिल दोनों के बल्ले से दो-दो चौके आए हैं. भारत ने पहला विकेट गंवाने के बाद 25 रन बना लिए हैं. विराट कोहली और शुभमन गिल के कंधो पर टीम इंडिया की पारी को संभालने की अहम जिम्मेदारी है.

India vs Sri Lanka Live Score:
2.0 ओवर: भारत की खराब शुरुआत. विराट कोहली और शुभमन गिल की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है. रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगने के बाद टीम को इस जोड़ी ने उम्मीद कि यह टीम इंडिया की पारी को संभाले.

भारत 8/1. Shubman Gill 0(6) Virat Kohli 4(4)

IND vs SL World Cup 2023 Live:
0.2 ओवर: भारत को बड़ा झटका, रोहित शर्मा बोल्ड..यकिन नहीं हो रहा किसी को…रोहित इनस्विंग खेलने के लिए गए, लेकिन उन्हें गेंद की लेंथ को गलत पकड़ा…बॉल ने टर्न लिया और सीधे ऑफ स्टंग पर आकर लगी. बेहतरीन गेंद..रोहित शर्मा 4(2) आउट.

भारत 4/1

India vs Sri Lanka Live:
भारत की बल्लेबाजी शुरू हुई. रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी क्रीज पर. दिलशान मदुशंका श्रीलंका के लिए करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत. रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर चौका जड़कर भारत के लिए चार रन बटोरे.

India vs Sri Lanka Live Score: ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका

IND vs SL World Cup 2023 Live: श्रीलंका ने टॉस जीता
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी का फैसला लिया है. भारत पहले बल्लेबाजी करेगा. श्रीलंका ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है, जबकि भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.

India vs Sri Lanka Live: कुछ ही देर में होगा टॉस
भारत और श्रीलंका के बीच कुछ ही देर में टॉस होने वाला है. देखना होगा कि आज टॉस का बॉस कौन कप्तान बनेगा.

India vs Sri Lanka Live: कैसे जीतेगी टीम इंडिया, जानें सबा करीम के साथ

India vs Sri Lanka Live: श्रीलंका के लिए करो या मरो वाला मैच, भारत से मिलेगी चुनौती
India vs Sri Lanka Live: वानखेड़े में आज भारत और श्रीलंका के बीच अहम मुकाबला खेला जाने वाला है. भारतीय टीम अबतक एक भी मैच वर्ल्ड कप में नहीं हारी है. ऐसे में उम्मीद है कि आज भी टीम इंडिया इस मैच को जीतकर जीत का सिलसिला आगे बढ़ाना चाहेगी और साथ ही सेमीफाइनल का टिकट कटाना चाहेगी.

More From Author

चेकिंग के दौरान 09,50,000/-रूपये नगदी रकम किया गया जप्त

विधानसभा चुनाव में प्रदेश के व्यापार एवं उद्योग से संबंधित सुझाव हेतु कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जयराम रमेश जी टीम के साथ चेंबर भवन पहुंचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.