रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों का दौरा लगातार जारी है. वहीं आज कांग्रेस के स्टार प्रचारक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. वे कई जिलों में जनसभा करेंगे.
जानिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
मल्लिकार्जुन खड़गे दोपहर 12 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
12.10 पर हेलीकॉप्टर से अभनपुर जायेंगे.
12.40 पर अभनपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे.
1.50 बजे अभनपुर से चंद्रपुर के लिए रवाना होंगे.
दोपहर 3 बजे चंद्रपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे.
4.10 बजे चंद्रपुर में हेलीकॉप्टर से रवाना होकर रायपुर जायेंगे.
रायपुर एयरपोर्ट से 5.30 बजे एक निजी होटल पहुंचेंगे.
4 अक्टूबर को सुबह 10.40 पर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे खरगे.