बीजापुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पहले चरण की 20 सीटों के लिए मतदान दलों की रवानगी शुरु गई है। इन सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होना है। इसमें बीजापुर शामिल है। इसके लिए जिला मुख्यालय से 245 मतदान दल बुलाए गए हैं।
शनिवार की सुबह हेलीकॉप्टर से 35 मतदान दल रवाना किए जाएंगे। 6 नवम्बर को सड़क मार्ग से 169 मतदान दल रवाना किए जाएंगे। बीजापुर बुलाए गए 62 ऑब्जर्वर केंद्रीय कर्मचारी हैं और 100 मतदान दल रिजर्व में रखे गए हैं।