आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखकर सुचारू रूप से चुनावी गतिविधियों के संचालन के लिये भाजपा जिला रायपुर द्वारा उत्तर विधानसभा चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया है जिसमे वरिष्ठ नेता श्री लोकेश कावड़िया जी के साथ ही नगर निगम रायपुर जोन 3 अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पार्षद डॉ.प्रमोद साहू जी को संचालक बनाया गया है,उनके साथ ही वरिष्ठ नेता सुभाष अग्रवाल जी,सुरेंद्र छाबड़ा जी को भी संचालक नियुक्त किया गया।
ज्ञात हो कि डॉ.प्रमोद साहू भी उत्तर विधानसभा के दावेदारों में शामिल थे,इसीलिये संगठन ने उन्हें संचालक बनाकर मैदान में उतारा है!
डॉ.प्रमोद साहू कालीमाता वार्ड से लगातार तीन बार के पार्षद रहे है और वर्तमान में महात्मा गाँधी वार्ड को जीतकर उन्होंने अपना लोहा मनवाया क्यूकि उनके पहले कभी भी वहाँ से कोई भी भाजपा पार्षद जीतकर नहीं आ पाये,साथ ही दूसरी बार जोन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए है,चुनाव प्रबंधन में भी वो माहिर माने जाते है,जिसका फ़ायदा प्रत्याशी को मिलेगा।