छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि कल विधानसभा चुनाव में प्रदेश के व्यापार एवं उद्योग से संबंधित सुझाव हेतु कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जयराम रमेश एवं टीम चेंबर भवन पहुंचे जहां उनके साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा जी, अखिलेश प्रताप सिंह जी, अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ. राकेश गुप्ता जी, प्रवक्ता छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अजय गंगवानी जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में चेंबर अध्यक्ष श्री अमर पारवानी की अध्यक्षता में चेंबर प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के व्यापारी एवं व्यापार तथा उद्योग के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण सुझावों से अवगत कराकर श्री जयराम रमेश एवं उनकी टीम को व्यापार एवं उद्योग से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
जिसमें महत्वपूर्ण सुझाव निम्नलिखित थे:–
1.यूजर चार्ज 2.संपत्ति कर 3.इंश्योरेंस पेंशन 4.एकल खिड़की प्रणाली 5.वन स्टेट वन लाइसेंस 6.बिजली बिल हाफ 7. मंडी शुल्क की समाप्ति 8. ई वे बिल से संबंधित 9.रियायती दर पर विद्युत दर का निर्धारण 10. ईंधन में रियायत 11. भारतीय दंड संहिता संबंधी 12. व्यापारियों की सुरक्षा 13.विशेष सुरक्षा कानून 14. कृषि आधारित उद्योग श्रेणी में सूक्ष्म–लघु एवं मध्यम उद्योगों की श्रेणी संबंधित 15. अग्निशमन केंद्र की स्थापना 16. फूड पार्क स्थापना 17.कोल्ड स्टोरेज स्थापना 18.श्रम कानून 19. उद्योग/व्यापार विभाग सम्बंधित 20. स्थानीय स्तर पर रोजगार देने पर रियायत संबंधी 21. कुटीर एवं लघु उद्योग संबंधित 22. प्रदूषण मुक्त उद्योग 23. जल संसाधन संबंधी 24. कारखाना अधिनियम संबंधी संशोधन 25. नई औद्योगिक पॉलिसी 2024–29 संबंधी 26. भवन निर्माण अनुज्ञा 27. सोलर सब्सिडी 28. स्मार्ट ट्यूरिज्म 29. आईटी सेक्टर से संबंधित इत्यादि।
बैठक में आयकर एवं जीएसटी से संबंधित सुझाव की प्रतिलिपि भी राज्यसभा सदस्य श्री जयराम रमेश एवं टीम को सौंपी गई। टेक्नीकल टीम द्वारा ज्ञापन के सम्बंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। बैठक में हुई चर्चा को श्री जयराम रमेश जी ने गंभीरतापूर्वक सुना तथा सकारात्मकता दिखाते हुए चेंबर के सुझावों को घोषणापत्र समिति के समक्ष रखने की बात कही।
बैठक में चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी, संरक्षक आसुदामल वाधवानी, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, सलाहकार भरत बजाज, दीपक बल्लेवार, जितेंद्र दोशी, सुरेंदर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, राम मंधान, कार्यकारी महामंत्री विकास आहूजा, उपाध्यक्ष मनोज जैन, टी श्रीनिवास रेड्डी, पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा, हीरा मखीजा, नरेंद्र हरचंदानी, जय नानवानी, मंत्री शंकर बजाज, निलेश मुंदड़ा, राजेंद्र खटवानी, प्रशांत गुप्ता, जयराम कुकरेजा, दिलीप इसरानी, ट्रांसपोर्ट चेंबर अध्यक्ष अमरीक सिंह, महामंत्री नवीन शर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, युवा चैंबर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, महामंत्री कांति पटेल, उपाध्यक्ष हिमांशु वर्मा, टेक्निकल टीम से मुकेश मोटवानी, जितेंद्र खनूजा, सतीश तवानिया, विजय शर्मा, कैट सीजी चेप्टर कार्यकारी अध्यक्ष वासु मखीजा, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, युवा कैट अध्यक्ष अवनीत सिंह सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे।