रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के चुनावी हलचल के बीच आज भाजपा के स्टार प्रचारक पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे सूरजपुर जिले में भाजपा प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे.
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरजपुर दौरे के दौरान दतिमा के जंबूरी मैदान में अयोजित भाजपा के कार्यक्रम में आमसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से 10 बजकर 45 मिनट में दतिमा हेलीपेड पहुंचेंगे. 10 बजकर 55 मिनट में कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. 11 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद 11 बजकर 55 मिनट में मध्यप्रदेश के लिए रवाना होंगे.