ओटीटी लवर्स के लिए ये हफ्ता ज्यादा खास नहीं होगा। सिनेमाघरों की ही तरह ओटीटी पर भी कंटेंट का अकाल रहेगा। एक तरफ, सिनेमाघरों में सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ दस्तक देगी। वहीं दूसरी तरफ, ओटीटी पर दो हिंदी फिल्में और एक हिंदी वेब सीरीज रिलीज होगी। इसमें से भी एक फिल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वहीं अब ओटीटी पर आ रही है। चलिए, आपको बताते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर आने वालीं फिल्म्स और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट।
घूमर
अभिषेक बच्चन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘घूमर’ का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर होने वाला है। 10 नवंबर के दिन ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा सैयामी खेर हैं। सैयमी एक क्रिकेटर बनी हैं, जिनका हाथ हादसे में चला जाता है। वहीं अभिषेक बच्चन ने क्रिकेट कोच का रोल प्ले किया है।
पिप्पा
ईशान खट्टर की फिल्म ‘पिप्पा’ पहले सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन, फिर मेकर्स ने इस फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया। अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाली इस फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है। इस फिल्म में ईशान के अलावा मृणाल ठाकुर और प्रियांशु पेन्युली भी अहम भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म 10 नवंबर के दिन रिलीज होगी।
रेनबो रिश्ता
प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘रेनबो रिश्ता’ 7 नवंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। इस वेब सीरीज में कुछ रियल लाइफ स्टोरीज दिखाई जाएंगी जो एलजीबीटीक्यू के क्यू लोगों से जुड़ी है।