भोपाल। मध्य प्रदेश के चुनावी मैदान में उमा भारती की एंट्री हो गई है। पूर्व सीएम बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में 9 नवंबर से ताबड़तोड़ जनसभाएं करेंगी। रैली की शुरुआत सांची विधानसभा से होगी। जिसके बाद वह रमपुरा में प्रचार करेंगी। इसके बाद रमपुरा से बम्होरी, सिलवानी, सुरखी और टीकमगढ़ में प्रचार करेंगी। उनके कार्यक्रम को लेकर बीजेपी ने शेड्यूल जारी कर दिया है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले उमा भारती ने इस चुनाव से खुद को दूर रखा था। ललितपुर रेलवे स्टेशन पर उनके बायें पैर में चोट लग गई थी जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था। वहीं बीजेपी स्टार प्रचारकों की सूची से भी उनका नाम गायब था। हालांकि इस मामले में उन्होंने कहा था कि इससे उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ता है।