जयपुर। राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को सफल बनाने राजनीतिक पार्टियां और निर्वाचन आयोग जुट गए हैं. प्रत्याशी और आयोग दोनों की तरफ से अंतिम दौर की तैयारियां की जा रही हैं. वहीं निर्वाचन आयोग की ओर से इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई मतदाताओं को वोट फ्रॉम होम की सुविधा मिल रही है. यानी वो लोग घर से ही वोट डाल सकेंगे, उन्हें मतदान केंद्र तक जाने की जरूरत नहीं होगी.
उदयपुर की बात करें तो यहां हजारों मतदाता ऐसे हैं, जो अपने घर बैठकर अपनी मनचाही पार्टी को वोट करेंगे. ऐसा पहली बार होगा. यही नहीं जरूरी सेवाओं में कार्यरत कर्मचारी भी पोस्टल बैलेट से वोट करेंगे.
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने बताया कि कोई मतदाता मतदान से वंचित न रहे, इसलिए निर्वाचन प्रक्रिया में जुटे भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार होम वोटिंग और अनिवार्य सेवाओं के कार्मचारियों के लिए पोस्टल बैलेट सुविधा शुरू की है. उदयपुर जिले में वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन श्रेणी में 3832 मतदाताओं ने होम वोटिंग का विकल्प चुना है. वहीं अनिवार्य सेवा की 8 श्रेणियों में 163 कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा मिलेगी. इनके साथ ही 16,303 कार्मिक डाक मत पत्रों से वोटिंग करेंगे.
उन्होंने बताया कि होम वोटिंग और पोस्टल बैलेट के लिए फॉर्म 12 डी जमा कराने की अंतिम तारीख 4 नवंबर थी. निर्धारित तारीख तक 80 साल से ज्यादा की उम्र के 3297 वरिष्ठ नागरिकों और 535 दिव्यांग लोगों ने होम वोटिंग के लिए आवेदन किया है. इन मतदाताओं की वोटिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अनिवार्य सेवाओं की 8 श्रेणी में 163 कार्मिकों ने आवेदन किया है. होम वोटिंग में निर्वाचन से जुड़े अधिकारी घर जाएंगे और इनका वोट लेंगे.