रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के 20 सीटों पर मंगलवार को हुए प्रथम चरण के मतदान के बाद निर्वाचन आयोग ने मतदान के (अनंतिम) आंकड़े जारी कर दिए हैं. प्रथम चरण में कुल 76.47 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें बस्तर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 84.65 प्रतिशत और बीजापुर में सबसे कम 46 प्रतिशत मतदान हुआ है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने प्रथम चरण के मतदान की जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी समस्या की वजह से 62 कंट्रोल यूनिट और 123 वीवीपेट बदले गए. केशकाल दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बैलेट बॉक्स जमा कर घर लौटते वक्त मतदान कर्मी हादसे का शिकार हुए. वहीं चुनाव के दौरान कुल 3 स्थानों पर नक्सल वारदात हुई. नक्सली घटना में प्रभावित जवानों का रायपुर के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मोहला-मानपुर में 78, अंतागढ़ में 79, भानुप्रतापपुर में 80, कांकेर में 81, केशकाल में 82, कोंडागांव में 83, नारायणपुर में 84, दंतेवाड़ा में 88, बीजापुर में 89 और कोंटा में 90 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. वहीं सुबह 8 से शाम 5 बजे तक हुए मतदान में पंडरिया में 71, कवर्धा में 72, खैरागढ़ में 73, डोंगरगढ़ में 74, राजनांदगांव में 75, डोंगरगांव में 76, खुज्जी में 77, बस्तर में 85, जगदलपुर में 86 और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में 87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
उन्होंने बताया कि 2431 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की सुविधा रही थी. इसके साथ बस्तर के 12 विधानसभा क्षेत्रों में 126 नए मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे. इससे पहले अतिसंवेदनशील इलाका रहने के कारण स्थापित नहीं किए जा सके थे.