रायपुर/कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर रेंगाघाटी में हुए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से घायल जवान प्रकाश चन्द्र शीओल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शहीद जवान बालेश्वर, ओडिशा का रहने वाला था। पुलिस अधीक्षक कांकेर ने इस खबर की पुष्टि की है
बता दें कि, दो दिन पहले सुरक्षाबलों की एक टीम पोलिंग पार्टी (polling party) के साथ मरबेड़ा कैंप से रेंगाघाटी-रेंगागोंदी मतदान केंद्र जा रही थी। इस दौरान आईईडी की चपेट में आने से बीएसएफ (bsf) के एक जवान समेत पोलिंग पार्टी के 2 कर्मचारी घायल हो गए थे।
इसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया था। वहीं बीएसएफ के घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया था। जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
You May Also Like
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news