रायपुर. उत्तर विधानसभा निर्दलीय प्रत्याशी अजीत कुकरेजा के द्वारा हर घर रौशन यात्रा उत्तर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में यात्रा के माध्यम से जनसंपर्क कर रहे हैं जिसमें उमड़ी लोगों की भीड़ से अभिभूत अजीत ने आभार जताते हुए कहा उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोगों का प्यार ही मेरी ताकत है। यात्रा आज महात्मा गांधी वार्ड के मंडी गेट हनुमान मंदिर चौक, प्रगति मैदान, गंगा कुष्ठ बस्ती, जय हिंद चौक, मधु पिल्ले स्कूल, हनुमान मंदिर बस्ती, नवरुपी मंदिर, समर्पण चौक, जगत गली, पूराना शीतला मंदिर, शिव मंदिर एरिया पहुंची जहां उनका आत्मीय स्वागत किया गया।
यात्रा के पहुंचते ही अजीत भैया जिन्दाबाद के नारे लगने लगे। वार्ड के लोगों ने अजीत कुकरेजा का समर्थन करते हुए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। अजीत कुकरेजा का ऐसा क्रेज देखने मिल रहा है कि सभी ले रहे हैं अजीत के साथ सेल्फी। माताएं बहनें अपने घरों से निकल कर हर घर रोशन यात्रा में शामिल हो रही है। आदि क्षेत्रों में हर घर रौशन यात्रा पहुंची यात्रा को अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। यात्रा में माताएं बहनें अजीत कुकरेजा की आरती उतारकर फुलों की बर्षा कर आत्मीय स्वागत कर रही है।
जनता का आभार व्यक्त करते हुए अजीत ने कहा विगत वर्षों से अंधेरे पड़े उत्तर विधानसभा को चुनाव चिन्ह ट्यूबलाइट में वोट देकर भारी मतों से जीता कर अंधेरा भगाएं। हर घर रौशन यात्रा में सैकड़ों की संख्या में समर्थक शामिल हो रहे हैं।