बालोद। बालोद जिले में भाजपा को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा जब भाजपा नेता, मछुवारा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक, जिला कार्यकारिणी सदस्य, देवरी के शक्ति केंद्र प्रभारी, खेरथा मंडल के प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्य शिवकुमार धरमगुडे ने भाजपा की प्राथमिक सक्रिय सदस्यता एवं पार्टी के विभिन्न पदों से त्याग पत्र दे दिया है। अपना त्यागपत्र उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव को भेजा है।
भेजे गए त्याग पत्र में उन्होंने कहा है कि वे विगत 33 वर्षों से भाजपा के विभिन्न पदों का दायित्व निष्ठापूर्वक निर्वहन किया है, लेकिन विगत वर्षों से पार्टी में वे खुद को अपेक्षित महसूस कर रहे हैं जिसकी वजह से वे पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सक्रिय सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।