छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन के २६/११/२३ को होने वाले अध्यक्ष पद हेतु योगेश अग्रवाल ने आज अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरा ।
नामांकन के आखरी दिन प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष पद हेतु योगेश अग्रवाल ने ४.१५ मिनिट पै मुख्य चुनाव अधिकारी दिलीप अग्रवाल एवम सहायक चुनाव अधिकारी मोहन अग्रवाल को अपना नामांकन जमा किया ।
योगेश अग्रवाल प्रदेश एसोसिएशन के 2000-2018 तक अध्यक्ष रहे ।वर्तमान मैं योगेश अग्रवाल
सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑल इंडिया राइस मिलर एसोसिएशन
अध्यक्ष अंतराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन छत्तीसगढ़
अध्यक्ष व्यापार मंडल
अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सीने एसोसिएशन छत्तीसगढ़
अध्यक्ष कवि संगम छत्तीसगढ़
संरक्षक रायपुर जिला राइस मिल एसोसिएशन
के साथ ही अनेक सामाजिक एवम व्यापारिक संगठनों से जुड़े हुए हैं
आज नामांकन जमा करने के अवसर पर प्रमुख रूप से विजय शर्मा शबीर भाई प्रमोद जैन शेख निरुदीन नरु भाई मनोज अग्रवाल ईश्वर ललवानी विवेक कुमार अग्रवाल मोहम्मद शरीफ लाल बहादुर गुप्ता कुलदीप कुमारसंजय अग्रवाल विकी शर्मा अमित अग्रवाल टीनू अग्रवाल राहुल टांटिया दीपक अग्रवाल प्रमोद अग्रवाल महेश अग्रवाल सत्यवान अग्रवाल विनोद अग्रवाल अशोक अग्रवाल के साथ ही बड़ी संख्या मैं मिलर उपस्थित थै.