फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल आज खत्म होने वाली है। ऐसे में बंपर डिस्काउंट पर स्मार्टफोन खरीदने का आपके पास आज आखिरी मौका है। अगर आप सैमसंग का फोन लेने की सोच रहे हैं, तो सेल से आखिरी दिन मिल रहे बंपर ऑफर को आप मिस नहीं कर सकते। इस ऑफर में सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G और गैलेक्सी S22 5G को आप आधे दाम (53% तक डिस्काउंट) में खरीद सकते हैं।
इन स्मार्टफोन्स पर कंपनी 35 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। ये दोनों फोन बैंक डिस्काउंट में 1500 रुपये तक और सस्ते हो सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक और सैमसंग ऐक्सिस बैंक के कार्ड होल्डर्स को इस फोन पर 10 पर्सेंट तक का कैशबैक भी मिलेगा।
गैलेक्सी S22 5G
8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 85,999 रुपये है। सेल के आखिरी दिन यह 53% डिस्काउंट के बाद 39,999 रुपये में मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 35 हजार रुपये तक और कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज बोनस आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड, एरिया पिनकोड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। इस फोन पर आपको 10 पर्सेंट का कैशबैक भी मिल सकता है।
फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 6.1 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 3700mAh की है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल और एक 10 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
गैलेक्सी S21 FE 5G
8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 69,999 रुपये है। सेल में आप इसे 52% डिस्काउंट के बाद 32,999 रुपये में खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 30 हजार रुपये तक और सस्ता हो सकता है। SBI कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 1500 रुपये का अडिशनल डिस्काउंट मिलेगा। अगर आपके पास फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक का कार्ड है, तो आपको 5 पर्सेंट कैशबैक भी मिलेगा।