रायपुर. उत्तर विधानसभा निर्दलीय प्रत्याशी अजीत कुकरेजा के द्वारा हर घर रौशन यात्रा उत्तर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में यात्रा के माध्यम से जनसंपर्क कर रहे है। यात्रा आज तीन वार्डों का भ्रमण किया। राजीव आवास पहुंचीं जिसमें अजीत कुकरेजा का भव्य स्वागत किया गया। समर्थकों ने आरती उतार कर माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया।
अजीत कुकरेजा ने कहा विगत वर्षों से उत्तर विधानसभा का विकास कार्य नहीं हो पाया है जिसके विकास के लिए मेरे पास विजन तैयार है एक बार जनता जनार्दन मौका दे मैं उत्तर विधानसभा का विकास पुरी ताकत से करूंगा।
हर घर रोशन यात्रा का अच्छा प्रतिसाद मिला रहा है। यात्रा जहां भी पहुंच रही है अजीत कुकरेजा का महिलाओं द्वारा आरती उतारकर माला पहनाकर स्वागत किया जा रहा है। अजीत का क्रेज युवाओं में ज्यादा दिख रहा है। उत्तर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में हर घर रौशन यात्रा पहुंची यात्रा को अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। यात्रा में माताएं बहनें अजीत कुकरेजा की आरती उतारकर फुलों की बर्षा कर आत्मीय स्वागत कर रही है।
जनता का आभार व्यक्त करते हुए अजीत ने कहा विगत वर्षों से अंधेरे पड़े उत्तर विधानसभा को चुनाव चिन्ह ट्यूबलाइट में वोट देकर भारी मतों से जीता कर अंधेरा भगाएं। हर घर रौशन यात्रा में सैकड़ों की संख्या में समर्थक शामिल हो रहे हैं।