छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ने का कार्य किया है उन्होंने दीपावली के अवसर पर छत्तीसगढ़ की मात्रीशक्तियों को प्रतिवर्ष 15000 रूपए छत्तीसगढ़ लक्ष्मी समृद्धि योजना के तहत प्रदान करने की घोषणा की है, यह मात्रीशक्तियों के लिए एक वरदान है,यह बातें महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने कही। उन्होंने कहा कि – यदि किसी परिवार में एक महिला है तो उसे 1 वर्ष में ₹15000 रूपए प्राप्त होंगे, यह राशि उनके खाते में चला जाएगा किंतु यदि किसी परिवार में पांच या सात या इससे अधिक महिला हैं तब उन्हें इसका व्यापक लाभ प्राप्त होगा। यदि पांच महिलाएं हैं तो उस परिवार को 75000 रूपए नगद राशि प्राप्त हो जाएगी। छत्तीसगढ़ के निवासियों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री जी ने इस योजना की घोषणा की है, आप सभी मिलकर कांग्रेस को बिजयी बनाएं। भूपेश जी ने जितनी भी घोषणाएं की थी उन सभी को प्रायः पूरा किया है, आने वाले समय में वे अपनी बातों पर खरा साबित होंगे ।
उन्होंने कहा कि यदि मुझे रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से जनता जनार्दन की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ तो यहां के प्रत्येक वार्ड में सामुदायिक भवन बनाए जाएंगे ताकि सर्दी, गर्मी और बरसात में आम जनता को अपने सुख-दुख के कार्यों में परेशान होना ना पड़े। महन्त जी महाराज सुबह के समय विभिन्न वार्डों में पहुंचकर गौरा- गौरी के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती की पूजा अर्चना की! नगर निगम रायपुर के सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि- अब भाजपा के रायपुर दक्षिण क्षेत्र के प्रत्याशी के पास एक भी छत्तीसगढ़िया आदमी साथ में नहीं है, जो बचें हैं वे केवल खाता- वही लिखने वाले लोग हैं, उन्हें अब झंडा लगाने वाला व्यक्ति भी नहीं मिल पा रहा है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया प्रभारी समीर पांडे,पार्षद देवेंद्र यादव, सतनाम सिंह पनाग ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुमित दास, अब्बास खान, सत्यनारायण नायक, सिद्धार्थ डागा,सचिन धारीवाल, मुकेश सोनी, अधिवक्ता मनोज सोनकर, लालू गोस्वामी,मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।