रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है. चुनाव प्रचार करने का आज अंतिम दिन है. आज शाम 5 बजे से राजनीतिक दलों का प्रचार प्रसार थम जाएगा. वहीं प्रदेश में आज राष्ट्रीय नेता धुआंधार प्रचार करेंगे. भाजपा के स्टार प्रचारक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा अलग अलग जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा करंगे और भाजपा के पक्ष में वोट मांगेंगे.
चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों का मजमा लगा हुआ है. आज भाजपा के राष्ट्रीय नेता अलग-अलग जिलों में पार्टी का धुआंधार प्रचार प्रसार करेंगे. जिसमें स्टार प्रचारक केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे.
अमित शाह तीन विधानसभा के दौरे पर रहेंगे.
दोपहर 12 बजे बेमेतरा के साजा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे.
जांजगीर चांपा विधानसभा में आमसभा लेंगे.
लगभग 3.30 बजे कोरबा में अमित शाह आमसभा करेंगे.
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का कार्यक्रम
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज 2 विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
सुबह 11 बजे नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
दोपहर करीब 2 बजे वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का कार्यक्रम
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा 3 विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
करीब दोपहर 12 बजे बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
दोपहर एक बजे बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे.
दोपहर 3 बजे सिहावा में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे.