नई दिल्ली. ICC Cricket World Cup 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज यानी बुधवार 15 नवंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में आठवीं बार सेमीफाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी। ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी है कि अब तक खेले गए सात सेमीफाइनल्स में कौन सा भारतीय खिलाड़ी टीम के लिए टॉप स्कोरर रहा है। हैरान करने वाली बात ये है कि इनमें एक ही खिलाड़ी ऐसा है, जो इस समय टीम का हिस्सा है।
दरअसल, अब तक खेले गए वर्ल्ड कप के सात सेमीफाइनल्स में दो बार सचिन तेंदुलकर और एक-एक बार यशपाल शर्मा, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। रविंद्र जडेजा ही इस समय एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो टीम इंडिया का हिस्सा हैं, क्योंकि 2015 में एमएस धोनी टॉप स्कोर थे, वे रिटायरमेंट ले चुके हैं, जबकि रविंद्र जडेजा ने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही कमाल की पारी खेली थी।
वहीं, अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो वह दशकों पुरानी बात हो चुकी है। 1983 के विश्व कप के सेमीफाइनल में यशपाल शर्मा टॉप स्कोरर थे। उन्होंने 61 रनों की पारी खेली थी। वहीं, 1987 के सेमीफाइनल में मोहम्मद अजहरुद्दीन टॉप स्कोर थे। उन्होंने 64 रन बनाए थे। 1996 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में सचिन तेंदुलकर ने श्रीलंका के खिलाफ 65 रनों की पारी खेली थी। 2003 में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सौरव गांगुली थे।
सौरव गांगुली ने केन्या के खिलाफ 111 रनों की पारी खेली थी। वहीं, 2011 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने सेमीफाइनल मैच में 85 रन बनाए थे। 2015 में धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 65 रनों की पारी खेली थी, जबकि रविंद्र जडेजा ने 2019 में 77 रन न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए थे। ऐसे में अब 2023 के विश्व कप के सेमीफाइनल में कौन सा खिलाड़ी टॉप स्कोर रहने वाला है, ये आना वक्त बताएगा। हालांकि, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव इसके दावेदार हैं।
हर एक वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के लिए शीर्ष स्कोरर
1983 में यशपाल शर्मा (61 रन)
1987 में मोहम्मद अजहरुद्दीन (64 रन)
1996 में सचिन तेंदुलकर (65 रन)
2003 में सौरव गांगुली (111 रन)
2011 में सचिन तेंदुलकर (85 रन)
2015 में एमएस धोनी (65 रन)
2019 में रविंद्र जडेजा (77 रन)