भारत ने न्यूजीलैंड को आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 70 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. भारत 12 साल बाद वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है. भारत के लिए इस मैच में पहले विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतकीय पारी खेली, जबकि शुभमन गिल ने नाबाद 80 रन बनाए. जबकि मोहम्मद शमी ने सात विकेट हासिल किए. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रन बना पाई. इस जीत के साथ ही भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिल रही हार के सिलसिले को भी तोड़ दिया है. मैच में भारत के लिए विराट कोहली ने ऐतिहासिक 50वां वनडे शतक लगाया. विराट कोहली ने इस शतक से साथ ही अंतरराष्ट्रीय वनडे में सबसे अधिक शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. वहीं मोहम्मद शमी ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है और वो भारत के लिए विश्व कप में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
यह भारत की लगातार 10वीं जीत है…विश्व कप में भारत इससे पहले कभी लगातार इतने मैच नहीं जीता है…मैच में 724 रन बने और शमी ने 7 विकेट लिए…भारत विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया है…फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा…
IND vs NZ: मोहम्मद शमी को मिली सातवीं सफलता…और इसी के साथ ही भारत ने 70 रनों से न्यूजीलैंड को हराकर 12 साल बाद विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है…भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट में नॉकआउट में न्यूजीलैंड से मिलती आ रही हार के सिलसिले को भी तोड़ दिया है…विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी…कितने जीत के हीरो है..भारत के…
न्यूजीलैंड को लगातार ओवरों में दो झटके लगे हैं…पहले सिराज ने सेंटरन को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवा पवेलियन की राह दिखाई..इसके अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने टिम साउदी को आउट किया…मोहम्मद शमी के इसके साथ ही 6 विकेट हो गए हैं..न्यूजीलैंड को आखिरी तीन ओवरों में जीत के लिए 85 रनों की जरुरत है..न्यूजीलैंड को जीत के लिए हर ओवर में 30 रनों की जरुरत है…भारत फाइनल में पहुंचने से तीन विकेट दूर…18 गेंद दूर…
न्यूजीलैंड 313/7
IND vs NZ Semi Final World Cup 2023:
45.2 ओवर: मोहम्मद शमी ने जड़ा पंजा, डेरेल मिचेल लौटे पवेलियन, भारत को लंबे समय से इस विकेट की तलाश थी…शमी एक बार फिर हीरे रहो..भारत फाइनल में पहुंचने से सिर्फ तीन विकेट दूर है…डेरेल मिचेल 119 गेंदों में 134 रन बनाकर आउट हुए…अपनी पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 7 छक्के जड़े…
न्यूजीलैंड 306/7.
IND vs NZ Semi Final World Cup 2023: न्यूजीलैंड को आखिरी 36 गेंदों पर जीत के लिए 99 रनों की जरुरत है. भारत के लिए बुरी खबर है कि वो तय समय से तीन ओवर पीछे चल रहा है…लेकिन भारतीय खेमे में चेहरों पर खुशी देखी जा सकती है…भारत को फाइनल की सुंगध मिलने लगी है..
43.5 ओवर: कुलदीप यादव ने भारत को दिलाई छठी सफलता…भारत को जीत की खुशबू मिलती हुई…
न्यूजीलैंड 298/6..42.5 ओवर: जसप्रीत बुमराह ने भारत को दिलाई पांचवीं सफलता, ग्लेन फिलिप्स लौटे पवेलियन, डेरेल मिचेल क्रीज पर..ग्लेन फिलिप्स ने 33 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली…
न्यूजीलैंड 295/5.
न्यूजीलैंड को आखिरी 43 गेंदों में 103 रनों की जरुरत42.0 ओवर: भारत के लिहाज से शानदार ओवर…कुलदीप यादव के इस ओवर में आए सिर्फ दो रन…कप्तान से लेकर स्टेडियम में मौजूद लोगों ने जोरदार ताली बजाई है…कुलदीप के लिए..
न्यूजीलैंड 288/4. न्यूजीलैंड को 48 ओवरों में जीत के लिए चाहिए 110 रन..