नई दिल्ली: दीवाली वीक चल रहा है, जिसके जश्न में लोग पटाखे फोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं बीते दिन भारत के वर्ल्ड कप 2023 के फिनाले में जाने पर भी लोगों ने खूब पटाखे फोड़े. हालांकि इसके कारण पॉल्यूशन काफी बढ़ता दिख रहा है, जिसके चलते टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने एक ट्वीट के जरिए गुस्सा जाहिर किया है. हालांकि फैंस को उनकी यह राय खास पसंद आती नहीं दिख रही है और वह उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
रुबीना दिलैक ने एक के बाद एक ट्वीट शेयर किए हैं, जिसकी शुरुआत उन्होंने मैसेज में लिखा, जो कोई भी इससे संबंधित है उसके लिए! दिवाली खत्म हो गई है, पटाखे फोड़ना बंद करें. 10 नवंबर से सुबह 3 बजे तक बिना रुके पटाखे जलाए जा रहे हैं. अब बहुत हो गया. वायु प्रदूषण तो है ही…. ध्वनि प्रदूषण हमारी नींद को खराब कर रहा है. इसके बाद एक्ट्रेस ने लगातार ट्वीट किए हैं, जिसमें लोग उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं.