भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान शुरू हो गया है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखाई दे रही है. एक 95 साल की बुजुर्ग महिला ने नागरिक होने का फर्ज निभाया.
भोपाल के चार इमली मतदान केंद्र में 95 साल की बुजुर्ग महिला फूलदेवी मतदान करने पहुंची. बुजुर्ग महिला लाठी के सहारे पहुंचकर मतदान किया. बुजुर्ग महिला लोगों के लिए बड़ी मिसाल बनी. पूरे क्षेत्र में फूलदेवी की चर्चा हो रही है.