रायपुर। विधानसभा चुनाव चुनाव के दूसरे चरण की 70 सीटों में सुबह 8 बजे से मतदान शुरु हो गया है। राजधानी रायपुर की चारों विधानसभा के मतदान केंद्रों में सुबह से ही लाइन देखी गई। प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन सुबह 11 बजे सिविल लाइन स्थित सिहावा भवन में मतदान करेंगे।
रायपुर के लोकसभा सांसद सुनील सोनी 12:00 बजे महाराणा प्रताप स्कूल सदर बाजार में मतदान करेंगे। रायपुर दक्षिण प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल दोपहर 2:00 बजे दुर्गा कॉलेज विवेकानंद कॉलेज स्थित मतदान केंद्र में मतदान करेंगे।
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास स्वयं को वोट नहीं डाल जाएंगे। वे शिवरीनारायण के मूल वोटर हैं। उत्तर कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा सुबह 9 बजे देवेंद्र नगर स्थित आदर्श स्कूल में मतदान करेंगे।