आज तिजारा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सभा को संबोधित करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 20 नवंबर को अलवर में रोड शो करने जा रहे हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के अनुसार तिजारा में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सचिन पायलट पहुंच रहे हैं। जो कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे।
उन्होंने कहा कि जनता पार्टी के कामकाज से जनता खुश है। राजस्थान सरकार द्वारा लगाए गए महंगाई राहत शिविरों से हर घर को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 7 गारंटियों के प्रति विश्वास जगा है।