सिवनी। मध्य प्रदेश में आज 230 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। हालांकि इसकी समय सीमा शाम 6 बजे तक ही थी लेकिन कई बूथों पर गड़बड़ियों की चलते और देर हो जाने की वजह से देर शाम तक वोटिंग का सिलसिला जारी रहा। वहीं इस बीच बीजेपी प्रत्याशी अपनी पार्टी के जिला संगठन से नाराज दिखाई दिए। मतदान खत्म होने के बाद उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि उन्होंने मंडल संगठन के बल पर चुनाव लड़ा है।
यहां बात हो रही है सिवनी जिला के केवलारी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी राकेश पाल सिंह की। दरअसल मतदान की प्रक्रिया ख़त्म होने के बाद प्रत्याशी पुलिस कर्मियों के साथ बात कर रहे थे। इस बातचीत के दौरान वह जिला संगठन से नाराज दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि जिला संगठन के भरोसे उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा।
उन्होंने आगे कहा कि मंडल संगठन हमारा मजबूत था वरना जिला संगठन ने कोई कसर ही नहीं छोड़ा था हमारे लिए। बता दें कि सिवनी की केवलारी विधानसभा सीट के लिए बेजेपी ने राकेश पाल सिंह को प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस ने उनके सामने रजनीश सिंह को चुनावी मैदान में उतारा था। अब उनके वीडियो वायरल होने के बाद माना जा रहा है कि संगठन में कार्यकर्ताओं में उनके प्रति नाराजगी बढ़ सकती है।