रायपुर . किसी भी विधानसभा के चुनाव में जब वोटों का प्रतिशत कम हाेता है ताे यह माना जाता है कि वर्तमान विधायक के खिलाफ नाराजगी नहीं है, लेकिन इस बार कम प्रतिशत के बाद भी जिस तरह की जान मुकाबलाें में ज्यादा मतदाताओं की संख्या ने फूंकी है, उसके बाद यह कहना मुश्किल है कि वर्तमान विधायक से लोग नाराज नहीं है।
छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में इस बार कई सीटों पर वोटों का प्रतिशत पिछली बार से कम रहा है, लेकिन इसी के साथ एक बात यह भी सामने आई है कि मतदान पहले से ज्यादा हुआ है। ऐसा ही कमाल राजधानी की चार सीटों पर भी हुआ है। इसके पीछे का कारण जानने का प्रयास करने पर यह बात सामने आई है कि इन सीटों पर थोक में मतदाता बढ़ने के कारण पहले से ज्यादा मतदान हुआ है। ऐसे में मतदान के प्रतिशत को देखकर यह कयास लगाना आसान नहीं है कि जीत किसकी होगी। जो नए मतदाता जुड़े हैं, उनके मत निर्णायक हो सकते हैं।
किसी भी विधानसभा के चुनाव में प्रतिशत को अहम माना जाता है, प्रतिशत के हिसाब से यह कयास लगाने का प्रयास होता है कि जीत किसके हिस्से में जाएगी। ज्यादातर यह कयास सही भी होते हैं, लेकिन जब मतदाताओं की संख्या में इजाफा हो जाए तो ये कयास सही साबित नहीं हो पाते हैं। इस बार भी कई विधानसभाओं में थोक में मतदाताओं की संख्या बढ़ी है।
राजधानी के रायपुर पश्चिम की बात करें तो यहां पर 2018 के चुनाव में 248325 मतदाता थे और 60.50 प्रतिशत मतदान हुआ था और कुल 150238 मतदाताओं ने मतदान किया था। इनमें से 643 पोस्टल मतदान थे। इस बार की बात करें तो इस बार मतदान का प्रतिशत पिछली बार से साढ़े चार फीसदी कम है और 55.94 प्रतिशत मतदान हुआ है। लेकिन जहां तक मतदाताओं का सवाल है तो पिछली बार से इस बार 13 हजार ज्यादा मत पड़े हैं। इस बार जहां 82274 पुरुषों ने मतदान किया है, वहीं 80793 महिलाओं ने मतदान किया है। कुल 163080 मत पड़े हैं। इस बार मतदाताओं की संख्या 291538 हो गई है। यानी इस बार 43213 मतदाता बढ़ गए हैं।
रायपुर ग्रामीण में भले इस बार मतदान की रफ्तार धीमी रही और पिछली बार से तीन फीसदी कम मतदान हुआ है, लेकिन मतों के हिसाब से देखा जाए तो 31 हजार मत ज्यादा पड़े हैं। पिछली बार यहां पर मतदाताओं की संख्या 283125 थी। इसमें से 61.16 फीसदी ने मतदान किया था। यानी कुल 173154 मतदाताओं ने मतदान किया। इस बार मतदाताओं की संख्या यहां पर 349316 हो गई। इनमें से 58.55 फीसदी यानी 204539 से मतदान किया है।
रायपुर दक्षिण में 10 हजार मत ज्यादा पड़े
रायपुर दक्षिण में भी मतदान का प्रतिशत पिछली बार से इस बार कम रहा है। पिछली बार यहां पर मतदान का प्रतिशत 61.73 था और कुल 238780 मतदाताओं में से 147400 ने मतदान किया था। इस बार यहां पर मतदाताओं की संख्या 259948 हो गई और मतदान का प्रतिशत पहले से कम होकर 60.20 हो गया, लेकिन 156748 मतदाताओं ने मतदान किया जो पिछली बार से 9348 ज्यादा है। यहां पर मतदाताओं की संख्या 21168 बढ़ी है।
रायपुर उत्तर में दो हजार मत ही ज्यादा पड़े
रायपुर उत्तर की कहानी अलग ही है। यहां पर मतदाताओं की संख्या तो 20 हजार बढ़ी, लेकिन जहां तक ज्यादा मत पड़ने का सवाल है तो वो महज दो हजार से ही कुछ ज्यादा पड़े। यहां पर पिछली बार 182507 मतदाता थे। इनमें से 60.35 फीसदी यानी 110138 ने मतदान किया। इस बार यहां पर मतदाताओं की संख्या 202150 हो गई। मतदान का प्रतिशत इस बार 55.59 रही और 112374 से मतदान किया।