OpenAI बीते कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। ChatGPT बनाने वाली इस कंपनी ने पिछले हफ्ते सीईओ सैम ऑल्टमैन को नौकरी से निकाला था। इसके कुछ घंटों बाद ही कंपनी के प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन भी ओपनएआई से अलग हो गए थे। अब ओपनएआई के कर्मचारियों ने बड़े स्तर पर रिजाइन करने की धमकी दी है। सीएनएन को मिले एक लेटर के अनुसार कंपनी के 505 एम्पलॉयीज ने एक साथ रिजाइन करने की बात कही है।
ये एम्प्लॉयी ओपनएआई के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को हटाए जाने की मांग कर रहे हैं। एम्प्लॉयीज ने आगे यह भी कहा कि मांग पूरी न होने पर वे माइक्रोसॉफ्ट की नई एआई टीम को जॉइन कर सकते हैं। कल ही सत्या नडेला ने X पोस्ट में कहा था कि माइक्रोसॉफ्ट की नई एआई टीम को सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन लीड करेंगे।
लेटर में मीरा मूर्ति का भी नाम
X पोस्ट पर शेयर किए गए इस लेटर के आखिरी पैरा में एम्प्लॉयीज ने लिखा, ‘हम ऐसे लोगों के लिए या उनके साथ काम करने में असमर्थ हैं जिनमें हमारे मिशन और कर्मचारियों के लिए क्षमता, निर्णय और देखभाल की कमी है। आपके काम से यह साफ हो गया है कि आप ओपनएआई की देखरेख करने में असमर्थ हैं।’
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लेटर पर साइन करने वालों में कंपनी की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मूर्ति भी शामिल हैं। मूर्ति को ऑल्टमैन के बाहर निकलने के बाद अंतरिम सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया था। लेटर पर चीफ साइंटिस्ट इल्या सुत्स्कवेर ने भी साइन किया है। सुत्स्कवेर ने ऑल्टमैन को हटाने में भूमिका निभाने पर ‘गहरा खेद’ व्यक्त किया है।
ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन को लेकर एक्साइटेड हैं नडेला
सोमवार को माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने घोषणा की थी कि ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन अपने सहयोगियों के साथ माइक्रोसॉफट में शामिल होंगे। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था कि वह ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
हालांकि, नडेला ने यह भी साफ किया कि माइक्रोसॉफट ओपनएआई को सपोर्ट करना जारी रखेगी। उन्होंने कहा, ‘हम ओपनएआई के साथ अपनी पार्टनरशिप के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमें अपने प्रोडक्ट रोडमैप, माइक्रोसॉफ्ट इग्नाइट में घोषित हर चीज के साथ इनोवेशन जारी रखने की हमारी क्षमता और हमारे कस्टमर्स और पार्टनर्स को सपोर्ट जारी रखने की काबिलियत पर पूरा भरोसा है।’