नई दिल्ली. भारत की टी20 टीम में उस खिलाड़ी का चयन नहीं हुआ है, जिसके नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं। अनुभवी चहल से पहले युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को मौका दिया गया है। घरेलू सरजमीं पर खेली जाने वाली इस अहम टी20 सीरीज के लिए टीम में चहल का सेलेक्शन नहीं हुआ तो उन्होंने इस पर रिऐक्शन दिया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20आई सीरीज 23 नवंबर से शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। सोमवार की रात को हुए टीम सेलेक्शन में स्पिनर के रूप में रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है। इस टीम में युजवेंद्र चहल का नाम नहीं है तो उन्होंने रिऐक्शन के तौर पर अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक इमोजी शेयर किया है।
स्माइलिंग फेस इमोजी के जरिए युजवेंद्र चहल ये दिखाना चाहते हैं कि कोई बात नहीं, भविष्य में वे टीम में जगह बनाने के लिए मेहनत करेंगे। हालांकि, एकाएक टीम में चयन नहीं होना ये भी दर्शाता है कि उनको शायद टी20 विश्व कप 2024 के लिए कंसीडर नहीं किया जाएगा। इसी साल अगस्त में वेस्टइंडीज के दौरे पर खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में युजवेंद्र चहल खेले थे, लेकिन घरेलू सीरीज के लिए उन्हें नहीं चुना गया।
चहल का सेलेक्शन नहीं होने पर कुछ फैंस भी नाराज हैं। चहल के इस पोस्ट पर रिट्वीट करते हुए एक शख्स ने लिखा है कि उनको राजस्थान रॉयल्स टीम छोड़ देनी चाहिए, क्योंकि उस टीम से उनके अलावा संजू सैमसन और रियान पराग को भी मौका नहीं मिला है। क्रिक पॉइंट नाम के यूजर ने लिखा, “यार, यह असत्य है। भारत के लिए सबसे अधिक T20I विकेट लेने वाले खिलाड़ी को T20I सीरीज के लिए नहीं चुना जाना – तब भी जब वह उपलब्ध हो, फिट हो, फॉर्म में हो और टीम को अब स्पिन विभाग में किसी बदलाव की आवश्यकता न हो।”