Mumbai Airport: मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है. यह धमकी एक ईमेल के जरिए गुरुवार को दी गई. ईमेल भेजने वाले ने विस्फोट को रोकने के लिए 48 घंटों के भीतर बिटकॉइन में 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मांग की है.
मुंबई पुलिस ने कहा, “सहार पुलिस ने ईमेल आईडी[email protected] का यूज करके धमकी भरा मेल भेजने के लिए एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.” लिस के मुताबिक, यह मेल गुरुवार सुबह करीब 11 बजे मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) के फीडबैक इनबॉक्स पर भेजा गया था. पुलिस ने अज्ञात शख़्स के खिलाफ धमकी देने और फिरौती मांगने के मामले में IPC की धारा 385 505 (1) (बी) के तहत एफआईआर दर्ज की है.