’’मैक में मैक फिएस्टा का तीसरा दिन’’ Bride and Groom ने फैशन से मचाया धमाल

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल काॅलेज समता काॅलानी रायपुर में तीन दिवसीय मैक फिएस्टा का आयोजन किया गया। जिसका प्रारंभ 21/11/2023 को महाविद्यालय के प्रांगण में छात्र-छात्राएं बेहद उत्साहित एवं जोश में नजर आए वहीं जोश आज मैक फिएस्टा के तीसरे दिन भी बरकरार है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के चेयरमेन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी विशेष रूप से उपस्थित रहे निर्णायक गण के रूप में श्वेता जायसवाल, तथा निकिता जैन उपस्थित रहे। महाविद्यालय के चेयरमेन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी, प्राचार्य आदरणीय डाॅ. एम.एस.मिश्रा, के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया । महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल काॅलेज में वर्ष भर चलने वाली विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों में मैक फिएस्टा सबसे प्रमुख है। जिसका सभी विद्यार्थियों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है।

मैक फिएस्टा के अंतिम दिन में पूरे काॅलेज में उत्सव का माहौल रहा। मैक फिएस्टा में आज अंतिम तीसरे दिन में फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। Bride & Groom competition तथा Fashion show प्रतियोगिता में थीम Rambow पर छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुती दी । जिसमें सभी छात्र छात्राएं बढ़ चढ़कर हिस्स लिया एवं अपने हुनर का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। तीन दिवसीय मैक फिएस्टा के विजेता को आज अंतिम दिन पुरस्कृत किया गया । जिसमें आज के विजेता के नाम है Bridel -Ist आयुषाी सिंग , II nd- प्रितिशा अग्रवाल, III rd- अंजली जसवानी Groom – Ist – हर्ष सिंग ठाकुर , IInd – हिमांशु माधवानी , III rd- रौनक बेंगानी Best Dress – भावेश यादव, ] Fashion Show Girls – Ist जगदीप कौर and II nd – दिशा भगतानी , Best Dress – महक विरानी, best personality निलांजन, Best Attitude –अनन्या वर्मा, Best presentation – रनदीप कौर, Best Dress – भावेश यादव, Best Attitude – श्रेष्ठ प्रणव, Best Dark Them – रेशमी देवांगन, Best Walk – हर्षिता नहता, Best Personality – नितिशा गौराहा Best Attitude – भुमिका यादव Best Smile – जान्हवी पटेल, Beautiful Eyes – कशिश शर्मा, Best Makeup – पूर्वी मुद्रा, Best Dress – वंशिता दवे, Best Confidance – अंशिका टंक, Fashion Show Boys – Ist जय उजवाने II nd – निखिल कुमार वर्मा, III rd- प्रखर शर्मा, Best Dress – समृद्ध सोनी, Best Perfomance – हर्ष सिंह ठाकुर, Best Theme – धनंजय कोचर इस कार्यक्रम की इनचार्ज वर्तिका श्रीवास्तव व कोआर्डिनेटर अनुराधा दीवान थी।

More From Author

वैदेही के सफल डायरेक्टर सागर पांडा अब जवानी जिंदाबाद लेकर आ रहे हैं, आज मुहुर्त

श्री गुरुनानक देव जी प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित नगर कीर्तन शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया – अमर पारवानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.